Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Raahi ने क्यों सुनाई Anu को खरी-खोटी?

अनुपमा और राही का होगा झगड़ा, प्रेम पर क्या होगा इसका असर? क्या मोटी बा और पराग प्रेम को कोठारी मैंशन में वापस लाने के लिए राही को मना पाएंगे? अनु कैसे रखेगी बापूजी की लाज और निभाएगी मोटी बा का यह रिवाज?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 13 February 2025

क्या होगा तब जब कोठारीज़ को रहना पड़ेगा कृष्ण-कुंज में? राही ने कैसे प्रेम को दिखाया आईना? पराग ने क्यों करी राही की मदद? क्या एक बार फ़िर कोठारी मैंशन में होगी अनुपमा की बेइज़्ज़ती? 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में माही ने करी राही की बुराई, तो प्रेम ने उसे क़रारा जवाब दिया और जानकी से पूछकर राही से मिलने मंदिर गया जहां उससे मिलने आई ख्याति छिप गई और राही ने भी प्रेम से झूठ बोल दिया. वहीं, कोठारी मैंशन में मोटी बा ने अनिल को कसा तंज, लेकिन ख्याति ने पराग को प्रेम के वापस लौटने का भरोसा दिया. जानकी के कहने पर भी अनुपमा ने नहीं छोड़ा अनु की रसोई का काम तो दूसरी तरफ़ मोटी बा के कहने पर ख्याति ने राही को कोठारी मैंशन बुलाकर दिखाया प्रेम का कमरा. यह बात सुनकर ग़ुस्साए प्रेम को अनु ने समझाया, लेकिन उसने कर ही दिया राही को कॉल. मोटी बा के समझाने के बाद पराग ने करी हिचकी से परेशान राही की मदद और उसने भी कृष्ण-कुंज जाकर प्रेम को फ़ैमिली बिज़नेस संभालने के लिए कहा लेकिन अनु ने उसे प्रेम को समझने के लिए कहा. लेकिन क्या होगा तब जब शादी के पहले ही रिवाज़ पर मोटी बा बिछाएगी जालसाज़ी की बिसात? 

‘अनुपमा’ फ़िर होगी बेइज़्ज़त? 

शो के लेटेस्ट प्रोमो में शाह फ़ैमिली कोठारी मैंशन में करेगी प्रेम का तिलक, लेकिन राही के पिता न होने का फ़ायदा उठाकर एक बार फ़िर पराग और मोटी बा करेंगे अनु को बेइज़्ज़त. ऐसे में उनके तानों का कैसे मुंहतोड़ जवाब देगी अनुपमा? 

‘कृष्ण-कुंज’ में Kothari’s!

कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा कोठारी फ़ैमिली को कृष्ण-कुंज में लंच के लिए इनवाइट करेगी जहां थोड़े-बहुत ड्रामा के बाद भी लंच आराम से होगा. लेकिन जैसे ही कोठारीज़ विदा लेने वाले होंगे कि तभी पराग को पता चलेगा कि कोठारी मैंशन में अचानक पावर आउटेज हो गया है जो कुछ घंटों तक रहेगा. ऐसे में अनु उन्हें अपने घर रुकने के लिए कह तो देगी, लेकिन क्या होगा इसका अंजाम? 

‘राही’ ने किया नाटक!

राही जानबूझ कर प्रेम के सामने अनुपमा से नोंक-झोंक करेगी और जब वह राही की बात नहीं मानागी, तो वह प्रेम के साथ अलग बिज़नेस शुरु करने की धमकी देगी. बस, ये सुनकर प्रेम भड़क जाएगा और राही को समझाएगा कि सिर्फ़ छोटे-से डिसएग्रीमेंट पर उसे इतना बड़ा फ़ैसला नहीं लेना चाहिए. यह सुनते ही राही उसे अपने ग़िरेबान में झांकने के लिए कहेगी और यह सुनते ही प्रेम पर मानो बिजली गिर जाएगी. पर क्या राही का ये तरीका ठीक है? 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.