Story Content
कृतिका कामरा ने क्रिकेट होस्ट और कंटेट प्रोड्यूसर गौरव कपूर संग अपना रिश्ता ऑफिशियल किया। इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करके उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। इसके बाद से फैंस दोनों के रिश्ते और गौरव कपूर के बारे में जानना चाहते हैं। कृतिका ने एक प्यारे से कैप्शन के साथ उनकी और गौरव की ब्रेकफास्ट फोटोज को पोस्ट किया। एक्ट्रेस के इस अनाउंसमेंट के बाद उनका और करण कुंद्रा का रिलेशनशिप एक बार फिर से चर्चा में आ गया है और उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं करण और कृतिका
करण कुंद्रा और कृतिका कामरा का रिश्ता एक वक्त पर टीवी के गलियारों में काफी सुर्खियों में रहा था और दोनों की गिनती टीवी के हॉट कपल्स में की जाती है। दोनों के रिश्ते की शुरुआत 'कितनी मोहब्बत है' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस सीरियल में इन्होंने अर्जुन और आरोही का किरदार निभाया था। इस सीरियल की शुरुआत 2009 में हुई थी और 2011-12 में इनके रास्ते अलग हो गए थे। इस बारे में बात करते हुए कृतिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, "हमारे अलग होने की वजह कई झगड़ा नहीं थी... हमारे कोई कोई लड़ाई नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे नए शोज में बिजी होने के कारण हम अपने रिश्ते को वक्त नहीं दे पाए। कहीं न कहीं मुझे इस बात का दुख है कि हम अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाए.... हमारा एक इमोशनल रिश्ता था लेकिन उन्होंने कभी मुझे प्रपोज नहीं किया...हम 24 घंटे साथ रहते थे लेकिन उन्होंने कभी मुझे शादी के लिए प्रपोज नहीं किया और हमारी शादी के बारे में कोई प्लानिंग नहीं हुई थी...मुझे खुशी है कि ऐसा नहीं हुआ था।" इसके बाद कृतिका का नाम जैकी भगनानी के साथ भी जुड़ा था। वहीं बात अगर करण कुंद्रा की करें तो उन्होंने अनुषा को डेट किया था। अब वह लंबे समय से तेजस्वी प्रकाश के साथ हैं और खबरों की मानें तो कपल अगले साल शादी के बंधन में बंध सकता है। वहीं कृतिका भी गौरव के साथ आगे बढ़ चुकी हैं। आपको कौनसी जोड़ी ज्यादा पसंद हैं पुराने टाइम की कृतिका-करण कुंद्रा की जोड़ी या कृतिका-गौरव कपूर की जोड़ी ? कमेंट में बातएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.