Story Content
किसके कारण ऋतिक करेगा सुसाइड? क्यों मिहिर को ज़लील करेगी तुलसी? क्या तुलसी संभालेगी मिहिर विरानी का बिज़नेस? क्यों रणविजय को चांटा जड़ेगी तुलसी? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. क्योंकि अपनी ज़िंदगी से परेशान होकर ऋतिक उठाएगा बड़ा कदम और कर लेगा हमेशा के लिए अपनी ज़िंदगी खत्म. लेकिन यहीं ऋतिक को देख कांप जाएगी तुलसी और हो जाएगी इमोशनल. जी हां, ऋतिक को मौत के मुंह में देख तिलमिला जाएगी तुलसी और करेगी मिहिर को ज़लील. जहां एक बार फिर कई सालों बाद फिर से आमने-सामने होंगे तुलसी-मिहिर. ऐसे में क्या ऋतिक की इस हालत के लिए मिताली को सबक सिखाएगी तुलसी? वहीं आखिर क्यों इस बीच रणविजय को चांटा जड़ेगी तुलसी? क्या तुलसी संभालेगी विरानीज़ का बिज़नेस? अगर आप जानना चाहतें हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों तुलसी पर भड़केगा ऋतिक?
दरअसल ऋतिक को मुन्नी के साइन ना मिलने पर मिताली
करेगी खूब ज़लील और ठहराएगी उसे एक बार फिर से बड़ा लूज़र. जहां मिताली बार-बार
देगी ऋतिक को उसकी नाकामयाबी का ताना और ठहराएगी उसे timsy का ख्याल ना रखने का कसूरवार. जिसे सुन लेगी
तुलसी और हो जाएगी ऋतिक-मिताली की शादी के बारे में जान हक्का-बक्का. ऐसे में
तुलसी करेगी ऋतिक का दर्द बांटने की कोशिश, लेकिन यहीं अपना आपा खो बौठेगा ऋतिक और
6 साल तक गायब रहने के लिए भड़क जाएगा तुलसी पर. क्या ऋतिक को मना पाएगी तुलसी?
किसके कारण सुसाइड करेगा ऋतिक?
लगातार अपमान, रिश्तों की उलझन
और अकेलेपन के कारण पूरी तरह बिखर जाएगा ऋतिक
और उठा लेगा एक बड़ा कदम. जहां ऋतिक करेगा अपनी ज़िंदगी
को खत्म करने की कोशिश और काट लेगा अपने हाथ की नस. जिसे देख चौंक जाएगी तुलसी और
करेगी ऋतिक की हालत को देख पछतावा.
क्यों मिहिर को ज़लील करेगी तुलसी?
वहीं हॉस्पीटल में ऋतिक के लिए खूब आंसू
बहाएगी तुलसी और साथ ही करेगी मिहिर को ज़लील. जहां तुलसी ठहराएगी ऋतिक कि इस हालत
के पीछे मिहिर को कसूरवार और सुनाएगी उसे खूब खरी-खोटी. लेकिन यहीं ऋतिक की तरह
मिहिर देगा तुलसी को 6 साल तक के लिए गायब होने का ताना और साथ ही उस पर
परिवार से भागने का इल्ज़ाम लगाएगा. लेकिन यहीं तुलसी देगी मिहिर को चुनौती और कर
देगी उसकी बोलती-बंद.
तुलसी संभालेगी मिहिर का बिज़नेस?
खबरों की मानें तो ऋतिक और विरानी एंम्पायर
की हालत देख तुलसी करेगी बड़ा फैसला और लेगी अपने हाथों में नॉयना से विरानी कंपनी
की कमान. जहां अपने बच्चों के खातिर एक बार फिर मिहिर की डूबती नैया को पार लगाएगी
तुलसी और करेगी फिर से विरानी परिवार का उद्दार. लेकिन क्या नॉयना तुलसी की होने
देगी एंट्री? ये तो आने वाला
वक्त ही बताएगा.
रणविजय को चांटा जड़ेगी तुलसी?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जल्दी ही रणविजय
को दूसरी लड़कियों के साथ गुलछरे उड़ाते हुए देख लेगी तुलसी. ऐसे में अपने दामाद
को सभी के आगे ज़ोरदार चांटा जड़ेगी तुलसी और देगी उसे ऐसी गलती दोबारा नहीं करने
की बड़ी धमकी. लेकिन क्या तुलसी जान पाएगी परी-रणविजय की शादी का सच? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.