Story Content
क्या वृंदा की वजह से अंगद तोड़ देगा
मित्ताली से अपना रिश्ता? मित्ताली चलेगी अब कौन-सी नई चाल? क्यों मित्ताली मांगेगी वृंदा से माफी? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने
वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला एक ज़बरदस्त ड्रामा. जहां वृंदा के घर
से लौटकर अंगद करेगा मित्ताली की हरकतों का खुलासा और साथ ही कर देगा शादी करने से
साफ इंकार. वहीं इसी बीच मित्ताली चलेगी एक और नई चाल. जहां वो सुहास के मुंह पर
फैंकेगी पैसे और करेगी उसे वृंदा से शादी करने पर मजबूर. जिसके बाद पैसा देखकर सुहास
मान जाएगा मित्ताली की बात और करेगा वृंदा से रिश्ता जोड़ने का फैसला. लेकिन अब
सवाल ये है कि क्या मित्ताली की ये चाल हो पाएगी कामयाब? क्या अंगद कर देगा मित्ताली को माफ? क्या अंगद को मिलेगा
तुलसी का साथ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
क्यों मित्ताली पर भड़का अंगद?
दरअसल वृंदा के घर से लौटते ही अंगद लगाएगा
मित्ताली की क्लास औऱ सुनाएगा उसे वृंदा का रिश्ता तोड़ने पर खूब खरी-खोटी. ऐसे
में अंगद को चिल्लाते देख मिहिर करेगा उससे सवाल. जिसके जवाब में मिहिर कर देगा
सभी के आगे मित्ताली के कारनामों का खुलासा. जिसे सुनने के बाद उड़ जाएंगे तुलसी
समेत नॉयना के होश.
क्या टूट जाएगा अंगद-मित्ताली का रिश्ता?
ऐसे में अंगद करने वाला है एक बड़ा फैसला.
जहां वो कर देगा मिहिर के आगे मित्ताली से शादी करने से साफ मना. जिसे सुन खिसक
जाएगी मित्ताली के पैरों तले ज़मीन और बहाएगी परिवारवालों के आगे अपने गढ़ियाली
आंसू. लेकिन इसके बावजूद अंगद नहीं बदलेगा अपना फैसला. जिसमें उसका साथ देगी तुलसी
की बजाय खुद नॉयना. लेकिन क्या ये कोई नई चाल है नॉयना की या फिर मिहिर के आगे खुद
को अच्छा दिखाना का एक नाटक?
क्या मित्ताली मांगेगी वृंदा से माफी?
अंगद के लिए इस फैसले के बाद ना चाहते हुए भी
मित्ताली जाएगी एक बार फिर से वृंदा के घर और मांगेगी सभी के आगे तमाशा करने पर
उससे माफी. ऐसे में मित्ताली को देख चढ़ जाएगा मालती का पारा और कर देगी उसे अपने
घर से धक्के मारकर बहार. वहीं वृंदा भी नहीं करेगी इस बार मित्ताली को माफ. जिसके
चलते अपनी शादी को बचाए रखने के लिए कोई और तरीका अपनाएगी मित्ताली.
मित्ताली चलेगी कौन-सी नई चाल?
बता दें कि वृंदा के परिवार से धुतकार खाने
के बाद मित्ताली चलेगी एक नई चाल. जहां मित्ताली जाएगी सुहास से मिलने और रखेगी
उसके आगे पैसे फैंक कर वृंदा से शादी करने की मांग. ऐसे में अपने उपर पैसों की
बारिश होते देख सुहास मान जाएगा मित्ताली की बात और हो जाएगा वृंदा से शादी करने
के लिए तैयार. वहीं सुहास के फैसले को जान वृंदा के परिवार में लौट जाएंगी एक बार
फिर से खुशियां.
क्या अंगद को मिलेगा तुलसी का साथ?
बता दें कि अंगद को दुखी और उदास देख तुलसी
करेगी उसका मन हलका और साथ ही करेगी उसके हर फैसले में साथ रहने का वादा. जिसके
बाद इमोशनल हो जाएगा अंगद और तब होगा उसे वृंदा के लिए अपने प्यार का एहसास. लेकिन
क्या अंगद कर पाएगा तुलसी के साथ अपनी फिलींग्स शेयर या फिर मिहिर के दबाव में आकर
करेगा मित्ताली से शादी? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या तुलसी करवाएगी अंगद-वृंदा की शादी? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताए.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.