Story Content
मिहिर देगा तुलसी को कौन-सा बड़ा अल्टीमेटम? क्या मिहिर तोड़ेगा अंगद से अपना रिश्ता? क्या तुलसी करेगी अपनी खुद की बेटी परी की ज़िंदगी तबाह? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां पर शो में तुलसी को अंगद-वृंदा के साथ देख भड़क जाएगा मिहिर और ठहराएगा तुलसी को कसूरवार. वहीं मौके का फायदा उठाएगी नॉयना और मिताली के नाम पर खेलेगी एक ऐसा दांव. जिसके बाद मिहिर करने लगेगा तुलसी से और भी नफरत. जिसके चलते मिहिर देगा तुलसी को एक बड़ा अलटीमेटम और देगा उसे सब कुछ सही करने का एक बड़ा मौका. लेकिन क्या तुलसी बचा पाएगी मिहिर से अपना रिश्ता? आखिर मिहिर ने रखी तुलसी के सामने कौन-सी बड़ी चुनौती? अगर आप जानना चाहतें हैं कि आगे सीरियल में क्या नया होने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक.. लेकिन उससे पहले बैल आइकन प्रैस करना ना भूलें.
मिहिर जड़ेगा अंगद को थप्पड़?
दरअसल अंगद को वृंदा के साथ शादी के बंधन में
बंधे देख मिहिर का फूटेगा उस पर गुस्सा और जड़ेगा उसे सभी के आगे ज़ोरदार थप्पड़.
ऐसे में तुलसी करेगी मिहिर को समझाने की कोशिश. लेकिन यहां पर तुलसी को मिलेगी
मिहिर की बेइंतेहां नफरत. जहां मिहिर बिना सुने बरस पड़ेगा तुलसी पर और ठहराएगा उसे
हर बात के लिए कसूरवार.
नॉयना करेगी कौन-सा बड़ा तमाशा?
ऐसे में मिहिर का गुस्सा देख कांप उठेगी
तुलसी और देने लगेगी उसके सामने कुछ भी पता ना होने की सफाई. लेकिन यहीं नॉयना
फेकेंगी एक ऐसा दांव. जिसके बाद मिहिर का टूट जाएगा तुलसी पर से भरोसा. दरअसल
नॉयना करेगी मिहिर के आगे तुलसी के सब कुछ पहले से ही पता होने का दावा. जिसे सुन
चौंक जाएगा मिहिर और करने लगेगा सभी के आगे तुलसी को बेइज्ज़त. जिसे देख टूट जाएगी
तुलसी.
क्या मिहिर तोड़ेगा अंगद से रिश्ता?
वहीं अंगद करेगा वृंदा के साथ शांति निकेतन
जाकर मिहिर से बात करने कि कोशिश. जिसे अपने घर की दहलीज़ पर खड़े देख बौखला जाएगा
मिहिर और कर देगा अंगद से घर में आने से साफ इंकार. हालांकि इसके बावजूद अंगद करेगा
मिहिर से बात करने कि बहुत जद्दोजहद. लेकिन यहीं मिहिर कर देगा ज़माने के आगे अंगद
को अपने घर से बेधखल और साथ ही छीन लेगा उससे उसकी पहचान. जिसके चलते अंगद का टूट
जाएगा मिहिर और पूरे विरानी खानदान से रिश्ता.
मिहिर देगा तुलसी को कौन-सा अल्टीमेटम?
इसके साथ ही आपको बता दें कि मिहिर देने वाला
है तुलसी को अलटीमेटम. जहां वो तुलसी से रिश्ता तोड़ने से पहले देगा उसे सब ठीक
करने के लिए एक आखिरी मौका और वो मौका होगा परी औऱ रणवीजय की शादी. जिसे सुन उड़
जाएंगे तुलसी के होश और करेगी अपने हालातों पर अफसोस. जी हां, क्योंकि मिहिर के
कारण अपने ही घर में अकेली पड़ जाएगी तुलसी.
परी की ज़िंदगी बर्बाद करेगी तुलसी?
बता दें कि शो में बहुत जल्दी ही शुरू होने
वाली हैं परी और रणविजय की शादी की रस्में. जिन्हें होते देख खौल रहा होगा तुलसी
का खून. तो वहीं मिहिर के अलटीमेटम से भी घबराई हुई होगी तुलसी. लेकिन इसके बावजूद
तुलसी ढूंढेगी रणविजय के खिलाफ कोई ठोस सबूत. ताकि परी की ज़िंदगी तबाह होने से
बचा सके तुलसी.
पर सच अभी भी छुपा बैठा है, क्या तुलसी वक्त से
पहले ला पाएगी सबके सामने सच और रोक पाएगी ये शादी? या फिर हर बार कि तरह इस बार भी तुलसी को मिलेगा सिर्फ
और सिर्फ धोखा? दोस्तों अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.