Story Content
क्या दीपावली पर तुलसी-पार्वती सिखाएंगी
नॉयना को सबक? क्यों वृंदा की
आई पुंहची तुलसी के घर? क्या अंगद-वृंदा का रिश्ता जोड़ेगी तुलसी? स्टारपल्स के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने
वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी
हां, क्योंकि मित्ताली लगाएगी सुहास के आगे वृंदा के करैक्टर पर लांछन. जिसके बाद गुस्से
में आकर सुहास तोड़ देगा वृंदा से अपनी शादी. ऐसे मे अपने परिवार की इज़्ज़त जाते
देख वृंदा की आई पहुंचेगी तुलसी के घर. तो वहीं दीपावली पर होगा तुलसी-पार्वती का
महासंगम. जहां तुलसी
सिखाएगी पार्वती के साथ मिलकर नॉयना को सबक. लेकिन क्या सच
में तुलसी करने वाली है पार्वती के साथ मिलकर नॉयना का पर्दाफाश? क्या तुलसी करेगी मिहिर
के खिलाफ जाकर अंगद और वृंदा का रिश्ता तय? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने
रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों मित्ताली ने की वृंदा की इंसल्ट?
नॉयना के नक्शेकदम पर चल रही मित्ताली करेगी
ऑफिस में बड़ा हंगामा. जहां बिना बात मित्ताली करेगी पूरे ऑफिस के आगे अंगद के
करीब जाने के लिए वृंदा की इंस्लट और साथ ही करेगी उसे ऑफिस से ऑन दा स्पॉट बहार
करने का फैसला. ऐसे में अपन दामन पर दाग लगते हुए देख वृंदा का भी चढ़ जाएगा पारा
और सुना देगी मित्ताली को खूब खरी-खरी.
मित्ताली ने खड़ा किया कौन-सा बखेड़ा?
ऐसे में वृंदा को उसकी इंसल्ट करते देख
मित्ताली खाएगी वृंदा की ज़िंदगी नर्क बनाने कि कसम और पहुंच जाएगी वृंदा की चॉल.
जहां मित्ताली करेगी सुहास और ज़माने के आगे वृंदा के चरित्र पर लांछन लगाने कि
कोशिश. जिसमें पूरी तरह पास हो जाएगी मित्ताली और इस तरह एक बार फिर अंगद के कारण
वृंदा की ज़िंदगी में मचेगा बड़ा बवाल.
क्या सुहास तोड़ देगा वृंदा से रिश्ता?
जी हां, क्योंकि मित्ताली के दिखाए वीडियो को
देखने के बाद सुहास का फूटेगा वृंदा पर गुस्सा और साथ ही करने लगेगा ज़माने के आगे
उसके चरित्र पर कई सवाल. ऐसे में गुस्से में आकर सुहास कर देगा सभी के आगे वृंदा
से रिश्ता तोड़ने का ऐलान. जिसे सुन उड़ जाएंगे वृंदा की आई के होश और हो जाएगी
उसके आगे नाक रिगड़ने पर मजबूर.
क्यों वृंदा की आई पहुंची शांति निकेतन?
ऐसे में अपने परिवार की इज़्ज़त मिट्टी में
मिलते देख वृंदा की आई पहुंच जाएगी तुलसी के घर. जहां उसका होगा तुलसी से आमना-सामना.
ऐसे में तुलसी के आगे वृंदा की आई करेगी अपनी बेटी का रिश्ता टूटने का खुलासा और
ठहराएगी अंगद को जिम्मेदार. जिसे सुन उड़ जाएंगे तुलसी के होश, तो वहीं दुसरी ओर वृंदा
की आई करेगी तुलसी से इंसाफ की मांग. लेकिन क्या वृंदा की लाज रखने के लिए तुलसी
करेगी अंगद के साथ रिश्ता तय? ये तो वक्त ही बताएगा.
दीपावली पर होगा कौन-सा बड़ा धमाका?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि दीपावली के मौके पर
होने वाला है शो में बहुत बड़ा धमाका. जहां मिहिर-तुलसी की होगी पार्वती और ओम से
मुलाकात. जो कि करेगी तुलसी के साथ मिलकर शांति निकेतन की हिफाज़त. मीडिया
रिपोर्टस की मानें तो पार्वती और तुलसी मिलकर करती नज़र आएंगी नॉयना का जीना हराम.
जिसके बाद शो में आएगा एक और नया ट्विस्ट.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी और
पार्वती कर पाएंगी नॉयना का सामना? दोस्तों आपको क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.