Story Content
क्या शांति निकेतन लौटते ही नॉयना को घर की नौकरानी बनाएगी तुलसी? क्यों तुलसी के पैरों में गिरकर माफी मांगेगी गायत्री? क्या तुलसी कर देगी मिहिर को माफ? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाले हैं कई ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि ऋतिक और विरानीज़ के बिज़नेस को डूबने से बचाने के लिए शांति निकेतन में 6 साल बाद फिर से धमाकेदार वापसी करेगी तुलसी और लगाएगी नॉयना और उसकी गैंग की लंका. इस बीच तुलसी के पैरों में गिर जाएगी गायत्री और मांगेगी उससे अपनी सभी गलतियों की माफी. लेकिन यहीं तुलसी दिखाएगी एक बार फिर से बढ़प्पन और कर देगी गायत्री काकी को माफ. ऐसे में क्या तुलसी की वापसी से एक बार फिर बदलेगी शांति निकेतन की हवा? क्या मिताली-नॉयना को घर की नौकरानी बना कर दम लेगी तुलसी? क्या इसी दौरान मिहिर-तुलसी आएंगे एक दूसरे के करीब? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों तुलसी के पैरों में गिरेगी गायत्री?
दरअसल ऋतिक की खबर मिलते ही शोभा और गायत्री
पहुंचेंगे हॉस्पीटल. जहां गायत्री की होगी अंजाने में तुलसी से टक्कर. ऐसे में
सालों बाद तुलसी को देख खूब आंसू बहाएगी शोभा, तो वहीं गायत्री को आएंगी अपनी सभी
गलतियां याद. जिसके चलते तुलसी के पैरों में गिर जाएगी गायत्री और मांगेगी उससे
अपनी हर गलती की माफी. वहीं तुलसी दिखाएगी एक बार फिर बढ़प्पन और कर देगी अपनी
काकी को माफ.
शांति निकेतन में एंट्री करेगी तुलसी?
बता दें कि ऋतिक और विरानीज़ के बिज़नेस का
हाल-बेहाल देख एक और बड़ा फैसला लेगी तुलसी और करेगी अपने परिवार के लिए शांति निकेतन
वापस जाने का फैसला. जहां 6 सालों बाद शांति निकेतन में एक बार फिर अपने पैर रखेगी
तुलसी और करेगी मिहिर से खुद को अलग रखकर अपने बिखरे परिवार को संवारने का वादा.
मिताली को सबक सिखाएगी तुलसी?
जी हां, शांति निकेतन पहुंचते ही सबसे पहले अपने
घर की सबसे छोटी बहू रानी यानी की मिताली को आड़े हाथ लेगी तुलसी और सिखाएगी उसे
तमीज़ का पाठ. जहां ऋतिक की इस हालत के लिए मिताली को कसूरवार ठहराएगी तुलसी और करेगी
उसके साथ बिलकूल उसके जैसा बर्ताव. ऐसे में तुलसी की वापसी से मिताली के चेहरे पर
बजेंगे 12 और करने लगेगी अपने आने वाले कल की चिंता.
नॉयना को नौकरानी बनाएगी तुलसी?
बता दें कि मिताली के साथ-साथ तुलसी इस बार नॉयना
को भी सबक सिखाती हुई नज़र आएगी. जहां वो अपने बेटे को मेंटल ट्रोमा देने के लिए
शांति निकेतन में करेगी धमाकेदार वापसी और बनाएगी नॉयना को अपने घर की नौकरानी. जहां
शांति निकेतन में तुलसी के आते ही शो में देखने को मिलने वाला है नॉयना का डाउनफॉल,
तो वहीं शांति निकेतन में पड़ जाएगी जान. लेकिन क्या चुपचाप हाथ पर हाथ धरे तुलसी
का तमाशा देखेगी नॉयना या फिर चलेगी उसेके खिलाफ कोई नई चाल?
क्या तुलसी करेगी मिहिर को माफ?
खबरों की मानें तो शो में शांति निकेतन जाने
से पहले मिहिर को माफ नहीं करने की कसम खाएगी तुलसी और साथ ही करेगी मिहिर के आगे अपने
बच्चों के कारण घर वापस लौटने का दावा. लेकिन क्या इतने सालों बाद एक छत के नीचे
रहने के बावजूद तुलसी नहीं कर पाएगी मिहिर को माफ?
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या तुलसी को कर
देना चहिए मिहिर को माफ? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.