Story Content
क्यों तुलसी का फूटा वृंदा पर गुस्सा? क्या अजय और उसका परिवार
पीसेगा जेल में चक्की? क्यों परिधि को देख तुलसी को लगा सदमा? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में इस
वक्त काफी ही इमोशनल ड्रामा होते हुए देखने को मिल रहा है. जहां परिधि अपनी
शादी-शुदा ज़िंदगी से पिछा छोड़ाने के लिए खेल रही होगी हर रोज़ एक नया खेल. जिसके
कारण अजय और उसके परिवार को हो जाएगी जेल. ऐसे में अजय देगा परिधि को बधुआ, तो
वहीं वृंदा करेगी तुलसी के आगे परिधि के सच का खुलासा. लेकिन क्या तुलसी के सामने
आ पाएगा इस बार परिधि का सच? क्या करेगी तुलसी जब परिधि को देखेगी उसके एक्स बॉयफ्रेंड रणविजय के साथ? अगर आप जानना चाहते हैं
कि आगे शो में क्या नया मोड़ आने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
मित्ताली ने किया कौन-सा बड़ा कांड?
दरअसल शो में नॉयना की नीस मित्ताली चलने
वाली है वृंदा के खिलाफ एक बड़ी चाल. जहां वो पूरे ऑफिस में पैदा कर देगी वृंदा और
अंगद के रिश्ते को लेकर कई सवाल. ऐसे में मित्ताली की इस चाल के बाद ऑफिस में सभी
लोग वृंदा को अजीब निगाहों से देखते नज़र आएंगे और साथ ही उसे और अंगद को लेकर बातें
बनाते हुए भी नज़र आने वाले हैं. ऐसे में ऑफिस में अपने बारे में ये सब बाते होते
देख वृंदा को लगेगा बड़ा झटका.
क्यों अंगद पर भड़की वृंदा?
जिसके चलते वृंदा का फूटेगा अंगद पर गुस्सा
और बता देगी उसे ऑफिस में हो रहीं उनके बारे में सभी बातें. ऐसे में अंगद ये सब
जानकर नहीं देगा वृंदा को कोई भी रिस्पॉन्स. जिसके कारण वृंदा का गुस्सा पहुंच
जाएगा सांतवे आसमान पर और वो बिना सोचे-समझे सुना देगी अंगद को खूब खरी-खोटी. ऐसे
में परिधि के कारण परेशान अंगद करेगा वृंदा को शांत और निकल जाएगा घर के लिए.
क्यों अजय ने दी परिधि को बधुआ?
जहां शांति निकेतन में होगा अजय का परिवार
वर्सिज़ परिधि. जी हां, अजय और उसका परिवार परिधि के आगे अपनी नाक रगड़ता नज़र
आएगा. लेकिन इसके बावजूद परिधि बड़ी ही चालाकी से पुलिस स्टेशन में करवा देगी अपने
ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट की कम्पलेंट दर्ज. ऐसे में पुलिस अजय और उसके परिवार
को कर लेगी गिरफ्तार और ले जाएगा पुलिस स्टेशन. ऐसे में अपने परिवार को ज़लील होते
देख अजय देगा परिधि को बधुआ और साथ ही करेगा उसका सच बाहर आने की कामना. लेकिन
वहीं परिधि पर नहीं पड़ रहा होगा अजय कि किसी भी बात का कोई भी असर.
क्यों तुलसी ने सुनाई वृंदा को खरी-खरी?
इसी बीच आपको बता दें कि वृंदा मौका देखते ही
पहुंच जाएगी तुलसी के पास और खोल देगी उसके आगे परिधि की पोल. जहां वो तुलसी को
बताएगी परिधि कि हरकतों का सच तो वहीं तुलसी कर देगी वृंदा की बातों पर भरोसा करने
से साफ-साफ इंकार और साथ ही लगा देगी उसकी जमकर क्लास.
क्या तुलसी देख लेगी परिधि को उसके एक्स के
साथ?
लेकिन यहीं कहानी में आने वाला है एक
ज़बरदस्त मोड़. जहां वृंदा करेगी तुलसी के सामने सच लाने की पूरी कशिश. दरअसल
परिधि को अपनी चॉल में देख वृंदा घुमा देगी तुलसी को कॉल और करेगी अपनी बात सही
होने का बड़ा दावा. ऐसे में तुलसी भी वृंदा के कहने पर आ जाएगी उसकी चॉल. जहां पड़ेगी
उसकी परिधि और उसके एक्स बॉयफ्रेंड पर नज़र. जिसे देख तुलसी को लग जाएगा एक बार
फिर बड़ा सदमा.
लेकिन परिधि को रणविजय के साथ देख क्या करेगी
तुलसी? कैसे सिखाएगी अपनी बेटी को सबक? क्या इस बार हो जाएगा परिधि का पर्दाफाश? दोस्तों आपको क्या लगता है आगे शो में क्या नया होने
वाला है ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इसी सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.