Story Content
क्यों तुलसी ने जड़ा अंगद को ज़ोरदार थप्पड़? मिहिर को हुआ किस बात का एहसास? क्यों मिहिर को तुलसी के खिलाफ भड़काएगी नॉयना? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त कलाइमेक्स. जहां किरण की बातें सुन मिहिर को होगा तुलसी के साथ अपने रिश्ते में प्यार ना होने का एहसास, तो वहीं अंगद और वृंदा को साथ देख गुस्से में आग-बबूला हो जाएगी तुलसी और जड़ देगी अपने ही बेटे यानी की अंगद को ज़ोरदार थप्पड़. लेकिन क्या तुलसी समझ पाएगी अंगद और वृंदा का प्यार? क्या अंगद का मिताली से रिश्ता तोड़ने का फैसला पड़ेगा तुलसी पर भारी? क्या नॉयना उठाएगी इसी मौके का फायदा? अगर आप जानना चाहतें हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
मिहिर को हुआ किस बात का एहसास?
किरण की बातें सुन मिहिर को होगा तुलसी से
प्यार ना होने का एहसास. जिसके चलते मिहिर को आएगा तुलसी को इस रिश्ते से आज़ाद करने
और अलग होने का ख्याल. ऐसे में ये सब सोचते ही मिहिर करने लगेगा तुलसी के साथ
बिताए अपने पुराने पलों को याद और करने लगेगा अपनी सोच पर कई सवाल. लेकिन क्या
मिहिर सच में देगा तुलसी को तलाक? ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
क्यों मिहिर को भड़काएगी नॉयना?
वहीं दुसरी ओर नॉयना चलेगी एक बार फिर एक नई
चाल और करेगी मिहिर को तुलसी के खिलाफ करने कि कोशिश. जहां कॉल करके नॉयना करेगी
मिहिर से तुलसी के अंगद और मिताली की शादी से खुश नहीं होने की बात. जिसे सुन चौंक
जाएगा मिहिर और एक बार फिर नॉयना के कारण देखने को मिलेगी तुलसी और मिहिर के बीच
बहुत बड़ी तकरार. जो कि लेकर आएगा शो में कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्यों अंगद ने किया मिताली को मजबूर?
मिताली का सच बहार आते ही अंगद का फूटेगा उस
पर गुस्सा औऱ कर देगा उससे शादी करने से साफ मना. ऐसे में अंगद के इस फैसले को सुन
गिड़गिड़ाएगी मिताली. लेकिन यहीं अंगद करेगा मिताली को खुद से शादी तोड़ने पर
मजबूर. जिसके चलते अपनी हरकतों से शर्मिंदा होकर मिताली मानेगी अंगद की बात. लेकिन
क्या सच में इतनी आसानी से अंगद को छोड़ देगी मिताली या चलेगी कोई नई चाल?
क्यों तुलसी ने जड़ा अंगद को थप्पड़?
वहीं दुसरी ओर अंगद और वृंदा करेंगे एक दूसरे
से प्यार का ईज़हार और रखेंगे अपने दिल की बात. ऐसे में अंगद को आधी रात वृंदा के
साथ देख लेगी तुलसी और हो जाएगी गुस्से में लाल-पीली. ऐसे में बिना अंगद की बात
सुने ही तुलसी जड़ देगी मिताली को धोखा देने के लिए उसे थप्पड़ और साथ ही दिखाएगी
वृंदा को भी अपने तीखे तेवर.
तुलसी करवाएगी अंगद-वृंदा की शादी?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अंगद और वृंदा
के प्यार को देखकर पिघल जाएगी तुलसी और मिहिर के बिना करवा देगी उनकी शादी. जिसके
चलते एक बार फिर शांति निकेतन में आएगा एक बड़ा भूचाल. जो कि बदल देगा पूरी तरह तुलसी
और मिहिर की ज़िंदगी.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा
कि क्या तुलसी का ये फैसला कर देगा उसे मिहिर से दूर? क्या इसी मौके का फायदा उठाकर मिहिर को तुलसी से छीनकर
अपना बना लेगी नॉयना? आपको क्या लगता है ये हमें कमेंट करके बताइए.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.