Story Content
क्या अजय करेगा विरानीज़ के खिलाफ केस दर्ज? तुलसी ने दी मिहिर को
कौन-सी बड़ी चेतावनी? क्या गायत्री करेगी तुलसी के खिलाफ नॉयना का इस्तेमाल? स्टारप्लस के सीरियल
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज
ड्रामा. जी हां, क्योंकि अजय करेगा विरानीज़ के खिलाफ केस दर्ज और साथ ही देगा
परिधि को तलाक. जिसे देख मिहिर रह जाएगा दंग और करेगा तुलसी के कारण बा के जन्मदिन
पर भी घर वापस ना आने का बड़ा फैसला. वहीं तुलसी की भविष्यवाणी हो जाएगी पहली बार
गलत. जिसके बाद तुलसी देगी मिहिर को एक ऐसी चेतावनी. जिसे सुन उड़ जाएंगे मिहिर के
होश. लेकिन आखिर तुलसी की किस बात ने उड़ा दिए मिहिर के होश? क्या तुलसी तोड़ देगी
मिहिर से अपना रिश्ता? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
गायत्री ने चली कौन-सी नई चाल?
दरअसल नॉयना का सच जानने के बाद गायत्री
उठाएगी उसका फायदा और लाएगी उसे और मिहिर को करीब. जिसके चलते गायत्री करेगी नॉयना
के आगे मिहिर के एक बार फिर घर छोड़कर जाने को लेकर बड़ा खुलासा और दिखाएगी उसे मिहिर
की झूठी चिंता. जिसके बारे में सुन परेशान हो जाएगी नॉयना और करेगी उसके साथ रहने का
फैसला. ऐसे में गायत्री करेगी आगे भी तुलसी के खिलाफ नॉयना का खूब इस्तेमाल और
देखते ही देखते कर देगी तीन ज़िंदगी बर्बाद.
क्यों परी-ऋतिक के बीच हुई बहस?
वहीं तुलसी करेगी मिहिर को लेकर एक बड़ी
भविष्यवाणी. जहां वो करेगी पूरे परिवार के आगे अष्टमी पर मिहिर के वापस घर लौटने
का बड़ा दावा. तो वहीं परिधि उगल रही होगी अपनी ही मां के खिलाफ ज़हर. जिसे सुन
ऋतिक का हो जाएगा पारा हाई और करने लगेगा परिधि से बहस.
क्या अजय करेगा वीरानीज़ के खिलाफ केस?
इस सबके बीच विरानीज़ पर टूटेगा मुश्किलों का
पहाड़. क्योंकि अजय और उसका परिवार लगाएगा पूरे विरानी खानदान पर defamation का केस. जिसके बारे में
जान उड़ जाएंगे परिधि समेत मिहिर और नॉयना के होश. ऐसे में इस खबर के बाहर आते ही
परिधि करेगी एक बार फिर से नाटक और ठहराएगी इस सबके लिए तुलसी को ही ज़िम्मेदार.
वहीं मिहिर का भी गुस्सा होगा तुलसी को लेकर सांतवे आसमान पर. जो कि शो में लेकर
आएगा कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्यों अजय देगा परिधि को तलाक?
बता दें कि अजय और उसके परिवार के केस दर्ज
करते ही हेमंत करेगा मिहिर से उनकी बर्बादी का वादा. जिसके बाद हेमंत पहुंचेगा परिधि
के ससुराल और करवाएगा अजय से डाइर्वोस पेपर पर साइन. ऐसे में अजय भी तुलसी के कारण
कर देगा बड़ी ही आसानी से डाइर्वोस पेपर पर दस्तखत और तोड़ देगा परिधि और विरानी
परिवार से अपने सभी पुराने रिश्ते-नाते.
तुलसी की किस बात ने उड़ाए मिहिर के होश?
वहीं मिहिर के बा के जन्मदिन पर भी घर ना
लौटने पर तुलसी को लगेगा बड़ा झटका और करेगी उसके ऑफिस जाने का फैसला. जहां मिहिर
कर रहा होगा नॉयना के साथ मिलकर अपनी बा के लिए पूजा. तो वहीं इसी बीच होगी तुलसी
की होगी एंट्री. जिसे देख उड़ जाएंगे उसके होश. जिसके बाद तुलसी देगी मिहिर को एक
बड़ी चेतावनी और करेगी शांति निकेतन में कभी भी दशहरा की पूजा नहीं करने का ऐलान.
लेकिन क्या तुलसी की ये चेतवानी सुन लौटेगा
मिहिर? क्या मिहिर आएगा वापस शांति निकेतन या फिर तुलसी का टूटेगा उस पर से भरोसा? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.