Story Content
क्यों लक्ष्मी ने किया नील के परिवार के आगे तेजस्विनी और मुक्ता को
ज़लील? कैसे करेगी तेजस्विनी लक्ष्मी की बोलती बंद? क्यों लीना को आया नील पर गुस्सा? स्टारपल्स के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज
ड्रामा. जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलेगा भरपूर एंचरटेनमेंट, ड्रामा और
तमाशा.
लीना ने लिया कौन सा बड़ा फैसला?
दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे
कि लीना नील का रिश्ता जूही से करवाने की बात पर अड़ी रहती है. जिसके कारण वो घर
के किसी सदस्य कि भी बात मानने से साफ इंकार कर देगी. ऐसे में लीना को यूं अपनी
बात पर अड़े रहते देखकर विनोद औऱ भूषण हैरान रह जाते हैं. लेकिन लीना किसी कि नहीं
सुनती. जिसके चलते वो नील और जूही कि शादी की डेट फिक्स करने का बड़ा फैसला लेगी.
कैसे की तेजस्विनी ने लक्ष्मी की बोलती बंद?
वहीं दूसरी तरफ चह्वाण निवास में तेजू अपने
बाबा की पसंद का खाना बनाते हुए नज़र आएगी. लेकिन इसी बीच लक्ष्मी की एंट्री होगी.
जिसके बाद वो तेजस्विनी को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देगी. ऐसे में तेजस्विनी लक्ष्मी
को ज़बरदस्ती मौदक खिला देगी. जिसके कारण लक्ष्मी की बोलती बंद हो जाएगी और इसी
मौके का फायदा उठाते हुए तेजू लक्ष्मी को उलटा सुनाकर वहां से चली जाएगी.
क्यों नील को देखकर हैरान हुआ पूरा परिवार?
लेकिन वहीं दूसरी तरफ जब नील की एंट्री होगी.
तो सभी लोग नील को होली के रंग में बिगड़ा हुआ देखकर हैरान रह जाएंगे. हालांकि इसी
बीच नंदिनी की नज़र नील के हाथ में लगे नए फॉन पर जाएगी तो वो उससे सवाल-जवाब करना
शुरू कर देगी. लेकिन नील नंदिनी की बात को टाल देगा. हालांकि इसी बीच लीना जब नील
से चह्वाण निवास जाने के लिए पूछेगी तो नील वहां जाने के लिए हां कह देगा.
क्या नील की नज़र अटक जाएगी तेजस्विनी पर?
जिसके बाद नील और उसका पूरा परिवार चह्वाण
निवास पहुंच जाएगा. जिसके बाद ही आपको देखने को मिलेगा शो में एक नया ड्रामा.
दरअसल सभी लोग एक साथ बैठक में बैठे हुए नज़र आएंगे. लेकिन इसी बीच तेजू जैसे ही
नाशता सर्व करने के लिए वहां आएगी, तो नील उसकी तरफ देखने लगेगा. जिसके कारण ओंकार
और सतीश तेजस्विनी को अंदर जाने के लिए कहते हुए नज़र आए.
क्या सतीश चलेगा कोई नई चाल?
लेकिन लीना तेजू को वहीं मौजूद रहने की बीत
कहती नज़र आई और साथ ही शादी की डेट फिक्स करने के लिए भी कहती दिखी. इसी बीच वेदू
भी बहार आ जाएगा. जिसके चलते नील वेदू को गले से लगा लेगा और जब वो वेदू से मुक्ता
के बारे में पूछेगा तो सतीश मुक्ता की जगह लक्ष्मी को आवाज़ देगा. ऐसे में लक्ष्मी
भी नील से मिलने के बहार आ जाएगी.
क्यों लक्ष्मी ने मारा नील को ताना?
जहां पर वो नील को मंदिर के बाद घर आकर जूही
से नहीं मिलने के लिए ताना मारती हुई दिखी. जिसके चलते नील भी लक्ष्मी को उलटा
जवाब देदेगा. लकिन लक्ष्मी यहीं पर नहीं रोकेगी, क्योंकि वो तो मौके का फायदा
उठाते हुए नील के परिवार वालों के आगे जूही की तारीफ और वहीं तेजस्विनी की खूब
बूराईयां करती हुई नज़र आएगी.
क्यों मुक्ता को देखकर लीना का चढ़ा पारा?
इसी दौरान मुक्ता भी कमरे से बहार आ जाएगी.
जिसे देखकर लीना का पारा और भी ज्यादा हाई हो जाएगा. ऐसे में मुक्ता को देखकर
लक्ष्मी तेजस्विनी के संस्कारों को लेकर मुक्ता की परवरीश पर लांछन लगाना शुरू कर
देगी. ऐसे में लक्ष्मी की इन बुराईयों को सुनने के बाद नील लक्ष्मी को जवाब देने
से खुद को रोक नहीं सकेगा. जिसके चलते वो लक्ष्मी को उलटा जवाब देदेगा और सभी के
आगे तेजस्विनी और मुक्ता का साथ देता हुआ नज़र आएगा.
क्यों लीना को आया नील पर गुस्सा?
ऐसे में लक्ष्मी यूं नील को तेजस्विनी का साथ
देते हुए देखकर नील को तेजस्विनी पर नहीं जूही पर ध्यान देने की बात कहती है.
जिसके चलते लीना नील को ऐसे जवाब देते देख काफी ही ज्यादा परेशान हो जाती है.
लेकिन फिर इसी बीच भूषण शादी और सगाई की तारीख फिक्स करने की बात कहता हुआ नज़र
आएगा.
क्या होगा आगे शो में नया?
जिसके बाद नील तेजस्विनी को देखते हुए नज़र
आएगा और वहीं तेजस्विनी के मन में मुक्ता की कही बातें चल रही होंगी. लेकिन अब ऐसे
में ये देखना ता काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या नील अपनी खुशी के लिए तोड़
देगा जूही का दिल? क्या नील कर देगा सभी के आगे मोहित की आखिरी इच्छा का सच उजागार? क्या होगा आगे शो में नया ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जूडी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.