Story Content
क्यों ऋतुराज के कारण तेजस्विनी और मुक्ता के बीच हुआ बड़ा झगड़ा? तेजस्विनी के किस फैसले पर लक्ष्मी को आया गुस्सा? क्या ऋतुराजा और मुक्ता का होगा आमना-सामना? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां पर शो में आपको देखने को मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट.
क्यों तेजस्विनी को आया मुक्ता पर गुस्सा?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे
कि तेजस्विनी मुक्ता के आगे नील के बोले झूठ का सच बता देगी. और साथ ही मुक्ता के
सामने नील की तारीफ भी करती हुई नज़र आएगी. ऐसे में मुक्ता तेजस्विनी के आगे नील की
तारीफ करना शुरू कर देगी. जिसके चलते वो तेजू को नील से शादी करने के लिए कहेगी.
तो तेजस्विनी काफी ही बुरी तरह से चिड़ जाएगी.
क्यों मुक्ता ने ठुकराया तेजस्विनी का
प्रपोज़ल?
जिसके चलते तेजस्विनी मुक्ता के आगे ऋतुराज
से रिश्ता जोड़ने कि बात कहती नज़र आई. लेकिन इस बात को सुनकर मुक्ता का गुस्सा सांतवे
आसमान पर पहुंच जाएगा. इसी बीच तेजू मुक्ता को ऋतुराज और अपने प्यार के बारे में
भी बता देगी. जिसके कारण मुक्ता तेजू को ऋतु की सच्चाई का आईना दिखाने की कोशिश
करेगी. लेकिन तेजस्विनी मुक्ता की बात मानने से साफ इंकार कर देगी.
तेजस्विनी की किस बात से पहुंची मुक्ता को
ठेस?
वहीं मुक्ता तेजस्विनी से नील को ठुकराने के
लिए भी काफी ही लताड़ लगाती हुई दिखी. लेकिन इसके बावजूद तेजस्विनी अपनी ही आई की
बात नहीं सुनेगी. जिसके चलते तेजस्विनी मुक्ता पर मोहित को नहीं पहचानने का तंज
कसती हुई नज़र आई. ऐसे में मुक्ता का दिल बुरी तरह से टूट जाएगा और वो तेजस्विनी
को ऋतुराज से शादी करने के लिए साफ-साफ मना कर देगी. जिसके बाद तेजस्विनी काफी ही
इमोशनल हो जाएगी.
क्यों ऋतुराज को देखकर उड़े प्रधान परिवार के
होश?
वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज की धमाकेधार वापसी होगी.
जहां वो पूरे ताम-झाम के साथ एंट्री करता हुआ नज़र आएगा. दरअसल नील की शादी तय
होने के कारण ऋतुराज काफी ही खुश होगा. जिसके चलते वो सब के साथ डांस करेगा. जिसे
देखकर सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे. वहीं ऋतुराज नील के साथ भी डांस करता दिखेगा.
लेकिन अपने हालातों में उलझा नील पूरी तरह से खुश नहीं हो सकेगा.
नील की किस बात से लीना हुई खुश?
जिसके बाद ऋतुराज जब नील कि होने वाली पत्नी
से मिलने की बात कहेगा तो लीना जूही को घर पर बोलाने का आईडिया देगी. जिसके चलते
नील भी जूही से बात करने की बात कहेगा और साथ ही अपने काम से छुट्टी भी लेलेगा.
ऐसे में लीना नील को यूं जूही के लिए छुट्टी लेते देखकर काफी ही खुश हो जाएगी. वहीं
दूसरी तरफ तेजू अदिति से खाना बनाना सिख रही होगी.
क्यों लक्ष्मी और तेजू के बीच हुआ झगड़ा?
लेकिन इसी बीच लक्ष्मी एक बार फिर तेजू को खाना
बनाना नहीं आने के लिए टॉन्ट मारती हुई दिखेगी. जिसके चलते तेजस्विनी भी लक्ष्मी
को जवाब देदेगी. जिसके चलते घर में एक बार फिर से कलैश होता हुआ नज़र आएगा. वहीं ऋतुराज
जूही को उसके घर से लेने जाने की बात कहेगा तो नील वहां से चला जाएगा. जिसके चलते
अब ऋतराज और तेजस्विनी का आमना-सामना होगा.
क्या होगा शो में नया?
लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो के
अपकमिंग प्रोमो होने वाला है काफी ही जबरदस्त. जी हां, क्योंकि तेजस्विनी करेगी अपने
भाई के स्कूल की फिस देने के लिए फिर से अपने संगीत की शुरूआत. लेकिन इस बीच
लक्ष्मी खड़ी करेगी तेजस्विनी के लिए कई नई मुसीबतें. हालांकि इसके बावजूद
तेजस्विनी रोकेगी नहीं.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी कर पाएगी अपने बाबा का सपना पूरा? क्या वेदू कि पढ़ाई के
लिए तेजस्विनी जाएगी लक्ष्मी और पूरे परिवार के खिलाफ?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.