Story Content
आपको बता दें कि फेमस इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। एल्विश यादव ने हाल ही में Big Boss 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर जातिवाद पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर The National Commission for Women (NCW) ने एल्विश यादव को एक नोटिस बेजा है। इसी बीच Federation Of Western India Cine Employees (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश यादव को ‘Laughter Chef 2’ से हटाने की मांग की है।
बीएन तिवारी द्वारा
एल्विश यादव को एक नोटिस जारी
FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश यादव को लेकर
एक लेटर जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा “हम एल्विश यादव के प्रमोशन की कड़ी निंदा करते
हैं। उन्होंने ‘Big Boss
18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग के खिलाफ
जातिवाद टिप्पणी की, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है”।
एल्विश शो में
दर्शकों को कर रहे एंटरटेन
बता दें कि एल्विश
यादव इन दिनों रियलिटी शो ‘Laughter
Chef 2’ में नजर आ रहे हैं। जहां वो अपनी वन-लाइनर्स और
कुकिंग स्किल्स से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन बीएन तिवारी ने क्रिमिनल केस और कंट्रोवर्सी को देखते हुए, एल्विश यादव को Laughter Chef 2 से हटाने की मांग की है।
FWICE ने करी Colors Channel से
कार्यवाही पर मांग
बीएन तिवारी ने टीवी के कलर्स चैनल से एल्विश
यादव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कहा “ कलर्स चैनल द्वारा
एल्विश यादव को प्रमोट किया जाना ठीक नहीं है। FWICE अनुरोध
करता हैं कि समाज और राष्ट्र के हित में इस मामले को गंभीरता से लिया जाना जाए। बता
दें कि एल्विश यादव पर पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या
एल्विश यादव Laughter
Chef 2 से बाहर हो जाएंगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.