Story Content
इस वक्त पूनम पांडे की मौत की खबर से उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान है। कई फिल्मों में काम करने के साथ-साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी नजर आई थी। इस जगह कंगना की मुलाकात विनीत कक्कड़ से हुई। उन्होंने पूनम पांडे की मौत की खबर को फर्जी बताया है। साथ ही कहा है कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नही था, जिस तरह का मीडिया के कुछ लोगों ने आरोप लगाया था।
इतना ही नहीं विनीत कक्कड़ ने इस बात का भी दावा है कि जरूर उनका इंस्टाग्राम हैक हुआ है। अपनी बात रखते हुए विनीत कक्कड़ ने कहा, 'मैं पूनम को जानता हूं। वो एक मजबूत महिला है। मैंने लॉक-अप शो में उनके साथ 2 हफ्ते बिताए हैं। मैं उनके व्यक्तित्व को जानता हूं।' विनीत कक्कड़ ने बताया कि वो कंगना रनौत की मूवी धाकड़ के प्रीमियर के दौरान उनसे मिले थे। इसके बाद वो लॉक-अप निर्देशक की बर्थडे पार्टी में भी मिले थे। उन्होंने कहा कि पूनम पांडे हर दफा फिट लगीं। उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वो किसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं। उनका मूड अच्छा था।
पूनम पांडे की मौत की खबर है फर्जी
इसके अलावा एक्टर विनीत ने आगे कहा, "ये फर्जी खबर है और कुछ ही दिनों में आपको पता चल जाएगा कि ऐसा है. सभी के फोन बंद आ रहे हैं, हो सकता है कि किसी ने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट या उसके मैनेजर का अकाउंट हैक कर लिया हो. कुछ भी हो सकता है. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये खबर सच है. साथ ही ये विश्वास करना मुश्किल है कि सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर चीज उन्हें हुई और कोई लक्षण नहीं थे. ये अचानक कैसे हो सकता है?"




Comments
Add a Comment:
No comments available.