Story Content
मोटी बा ने किसे पकड़ा रंगे हाथ? प्रेम को क्यों आया ख्याति पर ग़ुस्सा? क्या मेकर्स गौरव खन्ना को वापस लेकर आएंगे? प्रेम और राही की शादी से पहले किसका होगा ब्याह?
प्रेम के एडमिशन पर राही भी साथ जाने के लिए हुई ख़ुश और साथ ही अनुपमा को भी मिली तसल्ली. राही के कहने पर कोठारीज़ ने थोड़ी देर और कृष्ण-कुंज में रुकने का फ़ैसला किया. घबराई अनु को बापूजी ने समझाया, तो वहीं प्रेम और राही आए क़रीब. चाय बनाने में अनिल, ख्याति, और माही ने की अनुपमा की मदद. पराग ने अनु की मदद के लिए शुक्रिया अदा किया लेकिन बाप-बेटे की हुई बहस जिसके बाद परी के कहने पर राही और प्रेम ने गली क्रिकेट का बनाया प्लान जिसपर पराग मुक़र गया. रोमांस करते प्रेम और राही को अनुपमा और पराग ने पकड़ा, वहीं दूसरी तरफ़ ख्याति के कहने पर राही ने पराग को मनाने की नाक़ाम कोशिश की. साथ ही ख्याति ने किया राही को आउट तो प्रेम को आया ग़ुस्सा. लेकिन असली ट्विस्ट आएगा तब जब अनुपमा के सामने आएगा एक काला सच.
‘अनुज’ करेगा तगड़ी वापसी?

अनुपमा भले ही इस समय टीआरपी का बादशाह हो, लेकिन रेटिंग में लगातार आती गिरावट से परेशान मेकर्स करने वाले हैं हम सबके चहेते अनुज कपाड़िया की वापसी. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शो में गौरव खन्ना की री-एंट्री होगी, क्योंकि फ़िलहाल प्रेम और राही की जोड़ी हमारे #MaAn जितना कमाल नहीं दिखा पा रही है. ऐसे में क्या, कहां, क़ब, और कैसे वापस आएगा अनुज?
‘अनुपमा’ को क्यों लगा धक्का?

ईशानी और राजा सब से छिपते-छिपाते जैसे ही रोमांस करने वाले होंगे कि तभी मोटी बा उन्हें रंगे हाथ पकड़ लेगी और जमकर सुनाएगी. जब अचानक वहां मोटी बा को उनका फ़ोन देने अनु वहां आएगी, तो वह उसे भी एक के बाद दूसरी लड़की को भी कोठारीज़ के गले बांधने की बात कहेगी, जिसपर पहले तो उसे कुछ समझ नहीं आएगा, लेकिन डरे-सहमे ईशानी और राजा को देखकर वह लगाएगी ईशानी को कसकर लताड़. तो पाखी का प्लान फ़्लॉप होगा या नहीं?
ये नया Couple कौन?

जहां एक तरफ़ सब प्रेम और राही की शादी के लिए तैयारियां कर रहे हैं, तो वहीं असली ड्रामा तब होगा जब इन दोनों से पहले होगा एक और ब्याह. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, प्रेम और राही की शादी से पहले एक और शादी होगी, ईशानी और राजा की. लेकिन मीता तो उसकी शादी कहीं और तय कर चुकी है, तो पाखी की कौन-सी चाल कराएगी ये अनवांटेड शादी?
तो दोस्तों, हमारे प्रेम और राही जिस सुनहरे भविष्य की कामना कर रहे हैं, वह तो होने से रहा. बदले में उन्हें ढेर सारी मुश्किलें और ताने ही मिलने वाले हैं. .




Comments
Add a Comment:
No comments available.