Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में ऑडियंस को जबरदस्त नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. जहां बीते एपिसोड में देखा गया कि अरमान अपनी पत्नी अभिरा से बदला लेने के लिए सभी हदें पार कर देता है अरमान अभिरा की वकालत का लाइसेंस सस्पेंड करा देता है. जिसके बाद अब अभिरा ने भी मूव ऑन करने का फैसला कर लिया है.
अभिरा की जिंदगी में फिर खिलेंगे प्यार के फूल

वहीं अब शो में नए किरदार यानी रूप कुमार यानी RK की एंट्री हो चुकी है, रूप कुमार के आने से अभिरा की जिंदगी में फिर से प्यार के फूल खिलेंगे. ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आरके गोएनका हाउस पहुँच जाता है। RK अपने चुलबुले अवतार से अभीर की बतमीज़ी का मुंह तोड़ जवाब देता है। ये सब देख अभिरा और सभी घरवाले RK से चिड़ जाते हैं। तभी RK ऑफर देता है कि वो अभिरा और अरमान का डिवोर्स केस लड़ सकता है। सस्पेंड होने के बाद अभिरा अब RK के अंडर इंटर्नशिप करेगी। जी हाँ आप देखंगे अपकमिंग ट्रैक में की अभिरा पैसो की तंगी की वजह से RK को खुद से कॉल करेगी और internship के लिए हाँ बोल देगी। तभी RK भी सुन के खुश हो जाता हैं और अभिरा को 2 लंचबॉक्स के साथ मंदिर में आने को बोलता हैं. अभिरा ये सुनकर बोलने लगती हैं की कैसा अज़ीब आदमी हैं कोर्ट की जगह मंदिर बुला रहा हैं ऊपर से लंच और मंगा रहा है. तभी आप देखंगे अपकमिंग ट्रैक में की अभिरा RK से मिलने के लिए मंदिर पहुंच जाती हैं. तभी RK और अभिरा को अरमान मंदिर में देख कर शॉकेड हो जाता हैं और सोचने लगता हैं की कही अभिरा सच में ही move on तो नहीं कर गई. अरमान ये सब देखकर जल-भुन जाएगा और फिर दोनों के बीच काफी नोक-झोंक भी होगी.
अरमान-अभिरा का तलाक़

वहीं दूसरी तरफ कावेरी अभिरा का सारा समान गोएनका हाउस भेज देती है जिसे देख अरमान काफी उदास हो जाएगा। अगले दिन अभिरा और अरमान के तलाक की कोर्ट हियरिंग होती है। अभिरा की तरफ से चारु और अरमान की तरफ से संजय केस लड़ते हैं। दोनों तलाक के इस सफर का पहला पढ़ाव देख मन ही मन टूट जाते हैं। उधर अरमान फूट-फूट कर रोटा हैं तो दूसरी तरफ अभिरा washroom में बहुत रोती हैं और चीज़े तोड़ती है. वही पोद्दार हाउस में कावेरी और विद्या इस रिश्ते के टूटने से काफी खुश हैं। अब शो की कहानी यंहा से मोर पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.