आलिया के मां बनने पर भावुक हुए महेश भट्ट, एक्ट्रेस की आखें हुईं नम

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म गलियारों में चर्चा में हैं. यह कपल पिछले दिनों ही एक बच्ची के मां-बाप बना है.

  • 327
  • 0

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म गलियारों में चर्चा में हैं. यह कपल पिछले दिनों ही एक बच्ची के मां-बाप बना है. आलिया भट्ट के मां बनने की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में खुशी की लहर दौड़ गई.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म गलियारों में चर्चा में हैं. यह कपल पिछले दिनों ही एक बच्ची के मां-बाप बना है. आलिया भट्ट के मां बनने की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके दोस्तों से लेकर इंडस्ट्री के फैंस लगातार एक्ट्रेस को इस खास मौके पर बधाई दे रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट भी इस मौके पर काफी इमोशनल नजर आए.

परिवारों के लिए बेहद कीमती पल

आलिया भट्ट के मां बनने की खबर पर एक्ट्रेस के पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं इस वक्त अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता. रणबीर और आलिया को एक-दूसरे के करीब लाएगी ये बच्ची उन्होंने कहा कि रणबीर और आलिया के साथ-साथ यह दोनों परिवारों के लिए बेहद कीमती पल है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो, जब आलिया एक छोटी बच्ची थी जो मेरी गोद में खेलती थी और आज वह खुद एक बेटी की मां बन गई है. महेश भट्ट ने बताया कि जब उनकी पत्नी सोनी राजदान का फोन आया और उन्होंने बताया कि आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है. जिस तरह सोनी ने मुझे यह खुशखबरी दी, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा.

रणबीर ने जून में प्रेग्नेंसी की घोषणा की

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा, जिसमें सिर्फ करीबी लोग और परिवार के लोग ही शामिल हुए. शादी के कुछ समय बाद ही आलिया और रणबीर ने जून में प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जिसके बाद 6 नवंबर को एक्ट्रेस ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में अपनी बेटी को जन्म दिया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed