Story Content
दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, मायरा और अभिरा दादीसा को गाना गा कर मनाने की कर रहे हैं कोशिश। और भाई पोती जब इतनी प्यार गाना गा कर मनाए तो दादी ज्यादा टाइम तक रूठी रह सकती हैं क्या। जी हाँ अपने सही सुना मान गई हैं दादीसा मगर सिर्फ मायरा और अभिरा के लिए।
अभिरा-अरमान छोड़ देंगे पौद्दार हाउस
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में अपने परिवार को एक करने के लिए अरमान-अभिरा फिर हो गए हैं जुदा। मगर ये रिश्ता दिल से जुदा नहीं हुआ हैं जैसा की आपको पता हैं दादीसा बंटवारा करके पोद्दार हाउस से हमेशा-हमेशा के लिए चली गई हैं और दादीसा उस घर में गई हैं जो उनके पति का पहला घर था जहां शादी के बाद पहला कदम रखा था. मायरा के मनाने के बाद भी दादीसा घर से नहीं जाएगी ऐसे में अभिरा अपना फर्ज़ निभाएगी और अरमान से कहेगी की वो यंहा दादीसा के साथ रहेगी और अरमान कहता हैं की वो भी अपनी माँ यानी विद्या के साथ रहेगा क्योकि विद्या को अरमान की जरुरत हैं. ऐसे में दोनों आपस में decide करेंगे कुछ टाइम के लिए ही सही अलग रहने का दोनों बहुत इमोशनल होंगे मगर दोनों के पास और कोई ऑप्शन हैं भी नहीं।
विद्या के बदले तेवर
आप देखेंगे आगे विद्या के तेवर बदलते हुए पहले तो विद्या अभिरा मायरा के दादीसा के पास रहने की बात से चिड़ी होगी विद्या मायरा को स्कूल के बाद अपने साथ पौद्दार परिवार ले जाने के लिए आ जाएगी वो भी जबरदस्ती और ऐसे में हो जाएगी सास-बहु यानी अभिरा-विद्या की तू-तू , मैं-मैं. और यही से शुरू हो जाएगी दोनों में तकरार।
विद्या को बद्दुआ देगी काजल
शो में आगे दिखाया जाएगा कि विद्या कावेरी पोद्दार के कमरे में आकर उन्हें याद करती है. तभी वहां काजल आ जाती है और विद्या को खूब खरी खोटी सुनाती है. काजल विद्या पर आरोप लगाती है कि उसकी वजह से उसकी मां कावेरी का दिल टूटा. वह विद्या को बद्दुआ देती है कि एक समय पर उसकी बहू भी उसे ऐसे ही दुत्कारेगी. ये सुनकर विद्या का पारा बढ़ जाता है।
कृष का हिस्सा अलग करेगा संजय
इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि काजल काफी परेशान होती है और संजय उसे अपनी परेशानी भी बता देता है. वह काजल को तसल्ली देता है कि अभिरा सबको एक कर देगी, लेकिन वह ये भी बोलता है कि उसे कृष पर भरोसा नहीं है और इसी वजह से वह समय के साथ ही अपना हिस्सा पहले ही अलग कर लेंगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.