Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Makar Sankranti Special: इन 7 महाट्विस्ट से अरमान-अभिरा को बर्बाद करेगी मेहर?

इन 7 महाट्विस्ट से अरमान-अभिरा को बर्बाद करेगी मेहर? लास्ट ट्विस्ट से हिल जाएगा सीरियल!

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 17 January 2026

मकर संक्रांति पर मेहर के ख़िलाफ़ अभिरा-अरमान को कौन-सा सबूत मिला? मकर संक्रांति पर ऐसा क्या होगा, कि कृष अरमान से पिता संजय का बदला लेगा? टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों ढेर सारा तमाशा देखने के लिए मिल रहा है. सीरियल में अभिरा और अरमान की जिंदगी में जब से मेहर आई है तब से ही बवाल हो रहा है. और अब हम आपको बातएंगे ऐसे 7 MahaTwist जिससे बदलेगी अरमान-अभिरा की कहानी और लास्ट ट्विस्ट से सीरियल में आएगा मातम

Twist - 1 अभिरा और वानी की जान को खतरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही देखने के लिए मिलेगा कि मेहर का सच धीरे धीरे सबके सामने आने वाला है और इसी बीच मेहर अब अभिरा और वानी को दुश्मन मान लेगी. मेहर अपने पिता के सामने ये कसम खाएगी कि अगर वो जेल जाएगी तो अभिरा और वानी की लाश पर होकर जाएगी. अब क्या अभिरा वानी की सच में हो जाएगी मौत या कोई और होगा शिकार ये जानने के लिए लास्ट ट्विस्ट तक बने रहे   

Twist - 2 अरमान ने कृष का गला क्यों दबाया?

अरमान अचानक आकर कृष को मारेगा और उसका गला दबाएगा तब तान्या आएगी कृष को बचाने तब अरमान कहेगा की इसने ही मायरा का बर्थडे ख़राब किया हैं स्टाफ ने बता दिया शार्ट सर्किट इसने किया था और बॉक्स में भी वानी को इसने ही बिठाया था

Twist - 3  अरमान-मेहर का होगा आमना-सामना

अब अरमान मेहर को सीधा कोर्ट में घसीट लेगा. वह इस बात की तह तक पहुंचेगा कि मेहर ने सच में वानी के पापा का खून किया है या नहीं... इस ट्विस्ट के बीच काफी सारा ड्रामा होगा

Twist - 4 मकर संक्रांति के जश्न में डूबेगा पोद्दार परिवार

इस पूरे ड्रामे के बीच पोद्दार परिवार में जश्न का माहौल होगा. सभी लोग मकर संक्रांति के जश्न में डूबेंगे. अभिरा मायरा को छोड़ वानी को अपने साथ पतंग उड़ाने के लिए पूछेगी पीछे कड़ी मायरा ये सुन उदास हो जाएगी और वानी से जेलस फील करेगी। 

Twist - 5 अपने बाप की बेज़्जती का कृष लेगा बदला

पोद्दार परिवार के लोगों के बीच पतंगबाजी का कंपटीशन होगा, जिसमें संजय फूफा सा अरमान से हार जाएंगे और उनको ये बात बहुत ही ज्यादा बुरी लगेगी क्योकि सब उनका मज़ाक उड़ाएंगे, तब कृष जो अरमान से पहले ही भड़का हुआ हैं वो अपने पापा की बेज़्ज़ती  का बदला लेगा पर कैसे लेगा ये देखना काफी इंटरस्टिंग होगा।

Twist - 6 अरमान-अभिरा को मिले सबूत

मकर संक्रांति के जश्न की बीच कोई शख़्स अरमान और अभिरा को एक पेन ड्राइव देगा जिसमे मेहर के खिलाफ सबूत होगा अरमान-अभिरा लैपटॉप में वो वीडियो देखते हैं जिसमे मेहर ड्राइवर का मर्डर कर रही होती हैं वीडियो देख अरमान खुद को कोसेगा की ये उसने क्या कर दिया मगर अभिरा अरमान को हौसला देगी की अब वो अपनी गलती सुधार सकता हैं 

Twist - 7  किसकी होगी मौत?

कोर्ट में अरमान और अभिरा मिलकर मेहर के खिलाफ खड़े होंगे. ऐसे में मेहर का जेल जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेहर की पिता Mr. Mittal अपनी बेटी का बदला लेगा और तब कुछ बड़ा ट्विस्ट आएगा Mr. Mittal अरमान-अभिरा के लिए मौत का जाल बिछाएंगे मगर रिपोर्ट्स की माने तो मरेगा कोई और आपको क्या लगता हैं आख़िर किसकी होगी मौत? अपनी राय कमेंट में बताएगा जरूर।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.