Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

करण जौहर ने सुनाया मनीष मल्होत्रा का किस्सा, लेकर भाग गए थे रानी मुखर्जी की मां का मंगलसूत्र

बॉलीवुड के फेमस कॉस्ट्यूम डिजायनर मनीष मल्होत्रा फैशन इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। मनीष मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी वह एक स्केच आर्टिस्ट भी रहे हैं।

Advertisement
Image Credit: मनीष मल्होत्रा
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 04 December 2024

बॉलीवुड के फेमस कॉस्ट्यूम डिजायनर मनीष मल्होत्रा फैशन इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। मनीष मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी वह एक स्केच आर्टिस्ट भी रहे हैं। एक समय था जब मनीष मल्होत्रा को बुटीक में काम करने के लिए ₹500 की फीस मिलती थी। अब मनीष मल्होत्रा फैशन इंडस्ट्री में लाखों करोड़ों की कमाई करते हैं। मनीष मल्होत्रा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा करण जौहर ने सुनाया है।

रानी मुखर्जी की मां का मंगलसूत्र छीना

करण जौहर ने बताया कि फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की शूटिंग की जा रही थी इस दौरान मनीष मल्होत्रा से जुड़ा फनी इंसीडेंट हुआ। करण जौहर ने बताया की फिल्म की शूटिंग के लिए मंगलसूत्र बहुत जरूरी था और मनीष मल्होत्रा इसे लाना भूल गए थे। मनीष मल्होत्रा को यह भी पता था कि अगर करण जौहर को इस बारे में पता चलेगा तो वह गुस्सा करेंगे इसलिए वह भागकर वैनिटी वैन में गए। वैनिटी में पहुंचे तो वहां रानी मुखर्जी की मां रेस्ट कर रही थीं। मनीष ने उनका मंगलसूत्र छीना और सेट पर आकर करण जौहर को दे दिया।

सुपरहिट रही थी फिल्म

करण जौहर ने बताया कि इस इंसीडेंस के बाद रानी मुखर्जी की मां चिल्लाती हुई सेट पर पहुंचीं। जैसे-तैसे मामले को कंट्रोल में लिया गया। बता दें कि, फिल्म 'कुछ कुछ होता है' उस समय की सुपरहिट फिल्म बन गई थी। आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म के दौरान का किस्सा करण जौहर ने लोगों के साथ शेयर किया था।

मनीष मल्होत्रा का करियर

मनीष मल्होत्रा के करियर की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान वह स्केचिंग भी किया करते थे। मुंबई के एक बुटीक में मनीष मल्होत्रा काम करते थे जहां उन्हें ₹500 की फीस मिलती थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'रंगीला' और 'स्वर्ग' में कॉस्ट्यूम डिजाइन किया और यहां से उनका करियर चमक गया।

बॉलीवुड में एक्टिव हैं मनीष मल्होत्रा

मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है जिनके डिजाइन किए हुए आउटफिट सेलिब्रिटीज पहनते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने अपनी शादी पर भी मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। मनीष मल्होत्रा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि एयर इंडिया के स्टाफ के लिए भी आउटफिट डिजाइन कर चुके हैं। मनीष मल्होत्रा आज के फैशन के दौर में सबसे बड़ा नाम है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.