Story Content
शो उड़ने की आशा के नए एपिसोड में मंजरी और सायली के बीच नया Twist देखने को मिलेगा, मंजरी सायली के सामने हाथ जोड़कर माफी
मांगने वाली है। लेकिन क्यों? क्या
मंजरी ने सायली के साथ कुछ गलत किया है? या
फिर मंजरी के पास कोई और वजह है? आइए जानते है
सिरियल की पूरी अपडेट?? आखिरकार क्या होने वाला है??
शो के नए एपिसोड में जब सायली के सामने मंजरी के पति की सच्चाई आएगी तो
सायली को बड़ा झटका लगेगा जी हां शो में काफी ही रोमांचक मोड़ देखने को मिलने वाला
हैय़। जब मंजरी के साथ अन्याय होगा तो सायली साथ देगी लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है
कि क्या देशमुख फैमिली सायली का साथ देगी, क्या सायली का पति जो हर बात में सायली
का साथ देता है क्या सचिन साथ देगी जी हे
दोस्तो आपको बता दुं शो की कहानी को लेकर अपडेट सामने आई है। सचिन मंजरी के मामले में
अपनी वाईफ सायली का साथ नही देगा।
सायली से क्यों मांगेगी मंजरी माफी??
शो की नई कहानी में शो के निर्माता नए मोंड़ लेकर आने वाले है। मंजरी का
पति का खुलासा सायली के सामने होगा तो सायली के होश उड़ जाएंगे। मंजरी के घर के
बहार काफी भीड़ होगी जिसके बाद सायली देखेने वाली है मंजरी के साथ एक शक्श मारपिटाई
कर रहा होगा।सायली क्या करेगी जब मंजरी के साथ जब अन्याय हो रहा होगा ये आने वाली
शो की नई कहानी में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
वही सायली जब मंजरी को समझाने की कोशिशे कर रही होगी तो उसके बाद मंजरी
काफी इमोशनल दिखाई देने वाली है। मंजरी तब सायली से कहते हुए दिखाई देगी कि सायली
बहन मुझे माफ कर दिजिए। मंजरी रोते हुए दोनो हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आने
वाली है। साथ ही एक बड़ा खुलासा भी करने वाली है। शो की नई कहानी में ये देखना
काफी रोमांचक होने वाला है।
देशमुख फैमिली में बड़ा हंगामा!
जब मंजरी के पति की सच्चाई सायली के सामने आएगी तो सायली एक बड़ा फैसला
लेगी। लेकिन जब सायली मंजरी को जैसे ही घर में लेकर जाने वाली है तभी एक बड़ा ड्रामा
होने लगेगा कि मंजरी को क्यों लेकर आई है। सायली सच बताएगी तो सबसे पहले रेणुका
कहेगी कि इस घर में मंजरी नही रहेगी। पारेश, रिया , तेजस, रोशनी सब सायली को खरी
खोटी सुनाते हुए दिखाई देंगे। सायली भी फैसला लेगी कि मंजरी मेरे साथ ही रहेगी।
सचिन क्या कहेगा शो की आने वाली कहानी में आप सभी दर्शको के लिए काफी रोमांचक होने
वाला है।
सचिन और सायली के रिश्ते में क्या आएगी कड़वाहट?
शो की नई कहानी जब मंजरी का साथ देगी सायली तो पहले तो सचिन अपनी पत्नि को
समझाने की कोशिशे करेगा लेकिन जब नही मानेगी सायली सवाल करेगी कि सचिन घर में मेरा
साथ कोई नही दे रहा है तो सचिन कहेगी बड़ी बात जिसे सुनने के बाद सायली को झटका
लगेगा। जी हां शो मे सचिन सायली का साथ देने से मना करेगा शो को लेकर ऐसी अपडेट
सामने आई है। शो की नई कहानी में ये देखना रोमांचक होने वाला है कि जब मंजरी
देशमुख फैमिली में आएगी तो फिर सायली और सचिन के रिश्ते में दुरिया आएगी या नही।
शो की आने वाली कहानी में नए टर्न देखने को मिलेगा।
शो में नए मोड़
-सायली से क्यों मांगेगी मंजरी माफी??
- सचिन और सायली के
रिश्ते में क्या आएगी कड़वाहट?
- देशमुख फैमिली में बड़ा हंगामा!
शो की नई कहानी में आगे क्या होगा शो की तमामा अपडेट के लिए बने रहे Instafeed पर.....




Comments
Add a Comment:
No comments available.