Story Content
क्यों नॉयना के मंगेतर से भिड़ेगा मिहिर? नॉयना बनाएगी कौन-सा
बड़ा प्लान? क्यों तुलसी से
मिलने पहुंचेगा अंगद? स्टारप्लस के
सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने
वाले हैं एक साथ कई ज़बरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस. जी हां, क्योंकि मिहिर को पाने के
लिए नॉयना करेगी सभी हदें पार और करेगी दूसरी शादी करने का फैसला. ऐसे में नॉयना
के मंगेतर से होगी मिहिर की भिड़ंत. वहीं अंगद को मिल जाएगी नौकरी और मनाएगा वृंदा
के साथ जश्न. लेकिन इस बीच अंगद को लग जाएगी रणविजय के मकसद की भनक. जिसके बारे
में जानने के बाद तुलसी से मिलने पहुंचेगा अंगद. क्या तुलसी रोक पाएगी परी और
रणविजय की शादी? क्या मिहिर करेगा
नॉयना से अपना प्यार का इज़हार या फिर नॉयना का ये दांव पड़ेगा उस पर भारी? अगर आप जानना चाहते हैं
कि आगे सीरियल में क्या नया होने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
मिहिर की होगी किस से भिडंत?
दरअसल Jewellery shop पर नॉयना के मंगेतर को सेल्स गर्ल के साथ
ज़बरदस्ती करते देख गुस्से में आग बबूला हो जाएगा मिहिर और सुनाएगा उस खूब
खरी-खोटी. ऐसे में नॉयना करेगी मिहिर के आगे मंगलसूत्र खरीदने का ढोंग और साथ ही
करेगी उस शख्स से शादी करने का बड़ा खुलासा. जिसके बारे में जान हक्का-बक्का रह
जाएगा मिहिर.
तुलसी के साथ कहां जाएगा मिहिर?
वहीं घर वापस लौटते ही मिहिर जाएगा तुलसी के
साथ डीनर डेट पर. जिन्हें साथ में देख चौंक जाएगी परी और उठाने लगेगी अपने ही पापा
पर कई सवाल. लेकिन वहीं मिहिर और तुलसी करने वाले हैं अपनी इस डेट को खूब एंजाय और
साथ ही बिताने वाले हैं एक दूसरे के साथ कुछ अच्छे पल. जिसे देख जल-बूझकर राख हो
जाएगी नॉयना और खाएगी मिहिर को अपना बनाने का कसम.
नॉयना करेगी मिहिर को ब्लैकमेल?
दरअसल नॉयना करेगी अपनी बहन के आगे दूसरी
शादी करने का फैसला. जिसके बारे में जान हैरान रह जाएगी सूचू और करेगी नॉयना से
ऐसा कुछ भी करने से साफ मना. वहीं नॉयना करेगी अपने प्लान में फंसाकर मिहिर को
ब्लैकमेल करने की कोशिश. जिसके चलते बढ़ जाएगी मिहिर की और भी ज्यादा टेंशन और हो
जाएगा अपने किए पर शर्मिंदा.
क्यों तुलसी से मिलने पहुंचा अंगद?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि अंगद के सामने
आने वाला है रणविजय का काला सच. जिसके बारे में जान अंगद करेगा तुलसी को रणविजय का
सच बताने का फैसला और करेगा उससे मुलाकात. ऐसे में अंगद कर देगा तुलसी के आगे
रणविजय का पर्दाफाश और साथ ही करेगा परी और उसकी शादी तोड़ने की मिन्नतें. जिसके
बाद फूल एक्शन मोड में आ जाएगी तुलसी और करेगी रणविजय का सच बहार लाने का वादा.
अंगद-वृंदा मनाएंगे किस बात का जश्न?
बता दें कि इस सब के बीच अंगद को मिल जाएगी
एक बड़े रेस्ट्रां में नौकरी. जिसके बाद अंगद मनाएगा नौकरी मिलने की खुशी में
वृंदा के साथ जश्न और करेगा अपनी ज़िंदगी सुधारने की कोशिश. हालांकि इस बीच भी अंगद
को सता रही होगी अपने परिवार की चिंता.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा
कि क्या तुलसी कर पाएगी इस बार रणविजय का पर्दाफाश? क्या नॉयना के दबाव में आकर मिहिर करेगा तुलसी को छोड़ने
का फैसला? दोस्तों आपको क्या
लगता है किसे चुनेगा मिहिर- नॉयना या फिर तुलसी? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.