Story Content
क्या तुलसी के आगे आएगा मिहिर-नॉयना का सच? शांति निकेतन में होगी
अंगद की वापसी? आखिर किसके पीछे
हाथ धोकर पड़ेगी तुलसी? स्टारपल्स के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने
वाला है अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट. एक ऐसा सच, जो
बदल देगा तुलसी और मिहिर के रिश्ते की पूरी कहानी. कहानी
में जल्द ही एक ऐसी तस्वीर सामने आने वाली
है, जो पलभर में उठा देगी प्यार, भरोसे और
रिश्तों पर सवाल. जी हां,
क्योंकि तुलसी के सामने खुल जाएगा मिहिर और नॉयना के रिश्ते का छिपा हुआ राज़, और इस तरह लग जाएगी शांति निकेतन की खुशियों को एक बार फिर से किसी की बुरी
नज़र. लेकिन जब सच सामने आएगा, तब सबसे बड़ा
सवाल यही होगा—तुलसी क्या फैसला लेगी? क्या टूट जाएगा तुलसी और मिहिर का अटूट
रिश्ता? क्या मिहिर साबित कर पाएगा अपना प्यार या फिर तुलसी
देगी उसे तलाक? अगर आप जानना
चाहते हैं की आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक...
किसके पीछे हाथ धोकर पड़ेगी तुलसी?
दरअसल रणविजय के सच का पता लगाने के लिए
तुलसी लगाएगी ऐड़ी चोटी तक का ज़ोर और घुमाएगी डिटेक्टिव को कॉल. लेकिन कॉल ना
लगने पर तुलसी भेजेगी डिटेक्टिव को रणविजय का सत बताने के लिए वॉइस नोट और देगी उसे
एक मां पर तरस खाने का वास्ता. जिसके चलते बहुत जल्दी ही तुलसी करने वाली है मिहिर
के आगे रणविजय का भांडाफोड़.
मिहिर के आगे आएगा रणविजय का सच?
बता दें की तुलसी के हाथ लगेगा रणविजय के खिलाफ
एक पुख्ता सबूत और करेगी मिहिर के आगे उसका पर्दाफाश. जहां तुलसी करेगी मिहिर के
आगे उस डिटेक्टिव की बताई बातों को सबूत के तौर पर पेश और करेगी उसके झूठ को
एक्सपोज़. जिसके बाद रणविजय होगा मिहिर के गुस्से का शिकार और सिखाएगा उसे धोखा
देने के लिए एक बड़ा सबक.
शांति निकेतन में होगी अंगद की वापसी?
लेकिन इससे पहले परी की शादी के फंक्शन में
दस्तक देगा अंगद और हो जाएगा अपने घर को देखकर काफी ही इमोशनल. जहां एक तरफ अंगद
को देख शोभा और ऋतिक की खुशी होगी सांतवे आसमान पर तो वहीं रणविजय को लगेगा चारसौ
चालीस बोल्ट का झटका. हालांकि इसी बीच मिहिर की पड़ेगी अंगद पर नज़र. जिसे देख
इमोशनल हो जाएगा मिहिर. लेकिन क्या अंगद की हो पाएगी शांति निकेतन में वापसी?
तुलसी के आगे आएगा कौन-सा बड़ा राज़?
इसी के साथ ही आपको बता दें की शो में बहुत जल्दी
ही आपको अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जहां तुलसी के सामने
आएगी नॉयना और मिहिर की एक ऐसी तस्वीर. जो की बदल देगी मिहिर और तुलसी के रिश्ते.
क्योंकि इस तस्वीर को देख टूटकर बिखर जाएगी तुलसी और करने लगेगी अपने हालातों पर
अफसोस.
क्या टूट जाएगा मिहिर-तुलसी का रिश्ता?
ऐसे में तुलसी के सामने आया मिहिर और नॉयना
का सच कहानी में कई नए ट्विस्ट लेकर आएगा. क्योंकि अब देखना ये होगा कि आखिर मिहिर
का सच जानने के बाद क्या करेगी तुलसी? क्या मिहिर को समझ पाएगी तुलसी या फिर करेगी उसकी ज़िंदगी से दूर जाने का
फैसला? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या होगा तुलसी का फैसला? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.