Story Content
क्या नोइना के आ जाने से तुलसी-मिहिर के बीच
खिंचेगी दीवार? तुलसी के सामने
आएगा मिहिर से जुड़ा कौन सा बड़ा सच? क्या विरेन बना देगा वृंदा के परिवार का जीवन नर्क? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीज़न 2 में इन दिनों कई
नए ट्विस्ट आते हुए देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि इस बार शो धीमी गति से नहीं
बल्कि काफी ही तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है.
जिसके चलते शो में अभी तक काफी ही कुछ देखने
को मिला. लेकिन अब फिलहाल मेकर्स ने शो में एक और नया ट्विस्ट जोड़ दिया है. जी
हां, एक्ट्रेस बरखा भिष्ट की एंट्री ने दर्शकों को मजबूर कर दिया है ये सोचने पर कि
आखिर ये एंट्री शो में क्यों हुई है. तो आपको बता दें कि जल्दी ही शो में आपको
काफी ही बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है. तो चलिए बताते हैं आपको आगे शो में
क्या नए ट्विस्ट आपको देखने को मिलने वाले हैं?
शो में हुई किसकी एंट्री?
दरअसल शो में फिलहाल बरखा भिष्ट यानी की नोइना की एंट्री ने सभी का ध्यान
अपनी ओर खींच लिया है. जिसके चलते अब कई लोगों के मन में सवाल है कि ये एंट्री गेस्ट
अपीयरेंस है या फिर मुख्य किरदार तो आपको बता दें कि नोइना अब से शो में बतौर एक मुख्य भूमिका निभाती नज़र आएंगी. जो
कि शो में अपने ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नज़र आने वाली हैं. इतना ही नहीं ये
किरदार भी तुलसी की ज़िंदगी में ढेरों तूफान और मिहिर कि ज़िंदगी से जुड़े कई दबे
राज़ लेकर आने वाला है.
क्या Mihir-Noina की है गहरी दोस्ती?
जिसके चलते तुलसी की मुश्किलें कम होने की
बजाय बढ़ती नज़र आएंगी. लेकिन फिलहाल शो में मिहिर और नोइना की काफी ही गहरी दोस्ती को दिखाया गया है. जिसके बारे
में तुलसी या पूरे विरानी परिवार में से किसी को भी कोई खबर नहीं होगी. ऐसे में नोइना
को इतने सालों बाद देख मिहिर खुद को उससे मिलने से रोक नहीं सकेगा. जिसके चलते दोनों
कि इस दोस्ती को देख सभी घरवाले चौंक जाएंगे.
Mihir-Noina का क्या है राज़?
लेकिन इसी बीच ही मिहिर तुलसी की मुलाकात अपनी
दोस्त नोइना से करवाएगा. जिससे
मिलकर तुलसी को काफी ही खुशी होगी. लेकिन तुलसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं होगा कि
जिस से वो इतने प्यार से मिल रही है, असल में वही मिहिर और उसके बीच में दीवार
पैदा करने वाली है. क्योंकि नोइना कॉलेज के समय में मिहिर से प्यार करती थी. लेकिन रास्ते अलग होने के कारण नोइना मिहिर से अपनी दिल की
बात नहीं कह पाई. लेकिन अब destiny ने दोनों को फिर मिलवाया है. जिसके कारण शो में कुछ तो नया देखने को मिलने
वाला है.
किसने की Tulsi की Noina से तुलना?
लेकिन असली ट्विस्ट तो तब आता है, जब मिहिर नोइना की मुलाकात परिधि से
करवाता है. बता दें कि परि नोइना से मिलकर काफी ही ज्यादा इंप्रेस हो जाती है. जिसके चलते परि तुलसी की
तुलना नोइना से करती नज़र आती
है. क्योंकि नोइना और तुलसी दोनों
ही सेम एज की तो हैं लेकिन दोनों के तौर तरीके एक-दूसरे से बिलकूल अलग हैं. जिसके
कारण परिधि अपनी मां को भी वज़न घटाने कि सलाह देगी. ऐसे में तुलसी परिधि की इस
बात से परेशान हो जाएगी.
Noina किस बात से उड़े Tulsi के होश?
लेकिन इसी बीच नोइना की कही एक बात से तुलसी के मन में ढेरों सवाल पैदा हो
जाएंगे. जिसके कारण एक बात तो तय है और वो ये कि शो में आगे मिहिर और तुलसी के बीच
में काफी ही टेंशन देखने को मिलने वाली है. जिससे शो में कई नए राज़ की परतें खुलती
नज़र आएंगी और साथ ही कई नए तूफान भी आएंगे.
क्या Viren सिखाएगा Vrinda को सबक?
लेकिन उससे पहले शो में वृंदा के परिवार पर
नई मुसीबत आएगी. जहां विरेन उसका सच बहार लाने के लिए वृंदा और उसके परिवार को सबक सिखाता नज़र
आएगा. लेकिन इस सब के बीच वृंदा की आई और भाभी के हाथ एक बड़ा सबूत
लगेगा जो कि शो में एक नया क्लाईमेक्स लेकर आने वाला है.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या करेगी वृंदा विरेन से बचने के लिए? और क्या नोइना की एंट्री से हो जाएगी
तुलसी की ज़िंदगी में उथल-पुथल?
आपको क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.