Story Content
क्या तुलसी के आगे आ जाएगा परिधि का सच? तुलसी की किस बात को
सुनकर उड़े मिहिर के होश? कैसे सिखाएगी तुलसी अपनी बेटी को सबक? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको
देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां शो में तुलसी के सामने आ
जाएगा परिधि के झूठों का काला चिट्ठा. ऐसे में अपनी बेटी का सच जानकर पूरी तरह
बिखर जाएगी तुलसी. क्योंकि जिस तुलसी को हमेशा से ही अपने बच्चों पर भरोसा था. आज
उसी की औलाद ने उसे इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां वो खुद को दोषी समझ बैठी
है.
लेकिन अब ऐसे में क्या करेगी तुलसी? क्या तुलसी करवा पाएगी परिधि
को उसकी गलतियों को एहसास? क्या मिहिर कर पाएगा तुलसी पर भरोसा या बेटी का प्यार ला देगा दोनो के बीच
और भी ज्यादा दूरियां? अगर आप जानना
चाहतें हैं इन तमाम सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों परिधि ने किया तमाशा?
दरअसल शो में फिलहाल परिधि एक नया बखेड़ा
खड़ा करती नज़र आने वाली है. बता दें कि परिधि आधी रात में सिसकते हुए शांति
निकेतन पहुंचेगी. जहां वो एक बार फिर मिहिर के आगे अपनी मनगढ़ंत कहानियां बुन ना
शुरू कर देगी. जहां परिधि का नाटक होगा शुरू और मिहिर का चढ़ जाएगा पारा. बेटी पर
लगे चोरी के इलज़ामों के बारे में सुन मिहिर का गुस्सा उसकी सास पर फूट जाएगा.
जहां दोनों परिवारों के बीच देखने को मिलेगा खूब तनातनी.
तुलसी ने सुनाई किसे खरी-खरी?
इसी बीच साधना यानी की परि की बड़ी ननद तुलसी
को बता देगी कि उसने खुद परिधि को लॉकर से गहने चोरी करते देखा है. ऐसे में साधना
की इस बात को सुनकर तुलसी चुप्प नहीं बैठेगी और वो तो उसके आगे अपनी बेटी के गुणगान
गाना शुरू कर देगी. हालांकि परिधि के सच से अंजान तुलसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं
होगा कि उसकी बेटी कितना और क्या-क्या गलत कर चूकी है. ऐसे में बात को संभालते हुए
तुलसी दोनों परिवारों के बीच सुलहा करा देगी. जिसके बाद परिधि भी लौट जाएगी अपने
ससुराल.
तुलसी के सामने आया कौन सा सच?
लेकिन फिर अगले ही दिन तुलसी अपनी बेटी के
लिए गहने खरीदने उसी ज्वैलरी स्टोर पर जाएगी. जहां परिधि ने अपने एक्स के खातिर
गहने चोरी करके बेच दिए थे. परिधि के लिए नए डीज़ाईन के गहने देख रही
तुलसी को दिखेंगे वहीं गहने जो की परिधि की सास ने उसे पहनाए थे. ऐसे में तुलसी के मन में कई
सवाल आना शुरू हो जाएंगे. जिसके चलते तुलसी सच का पता लगाने के लिए ज्वैलर को
परिधि की तस्वीर दिखाएगी तो वो तुलसी के आगे परि की सारी पोल-पट्टी खोल कर देगा.
ऐसे में अपनी बेटी की इस गिनहोना हरकत के बारे में जानने के बाद तुलसी के पैरों
तले ज़मीन खिसक जाएगी. जहां उसे होने लगेगा खुद की ही परवरिश पर बहुत बड़ा doubt.
क्यों मिहिर को लगा बड़ा झटका?
हारी हुई तुलसी परिधि का सच बताने के लिए
सीधे पहुंचेगी मिहिर के पास. जहां वो उसे बताएगी कि गहनें चोरी करने वाले असली चोर
का पता चल चूका है. ऐसे में तुलसी मिहिर को बताएगी कि अजय की मां के लॉकर से गहने
चोरी करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि उनकी खुद की बेटी परिधि है. तुलसी की इस
बात को सुनकर मिहिर के होश उड़ जाएंगे.
क्या मिहिर कर पाएगा तुलसी पर भरोसा?
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या मिहिर
कर पाएगा तुलसी की इस बात पर भरोसा? या एक बार फिर परिधि के कारण तुलसी और मिहिर के बीच आ जाएंगी दूरियां.
लेकिन फिलहाल तो तुलसी परिधि को उसकी गलतियों के लिए कैसे सबक सिखाएगी ये देखना
काफी ही दिलचस्प होगा.
क्या परिधि करने लगेगी अपनी ही मां से नफरत. आपको क्या लगता है इस
बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.