Story Content
क्या मिहिर देगा नॉयना के कारण तुलसी को तलाक? मिहिर को पाने के लिए किसे अपना मोहरा बनाएगी नॉयना? क्या अंगद करेगा मिताली को छोड़ वृंदा से शादी? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां शो में किरण देगा मिहिर को तुलसी से तलाक लेने की सलाह. तो वहीं अंगद के आगे आएगी मिताली की सच्चाई. जिसके बाद अंगद तोड़ देगा उससे अपना रिश्ता और करेगा वृंदा को प्रपोज़. दुसरी ओर नॉयना करेगी मिहिर को पाने के लिए अपने आशिक का इस्तेमाल और साथ ही भरेगी तुलसी के खिलाफ उसके कान. लेकिन क्या नॉयना के चंगूल में फंस जाएगा मिहिर? क्या मिहिर-तुलसी का होगा तलाक? क्या अंगद करेगा मिताली की बजाय वृंदा से शादी? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों किरण पर भड़का मिहिर?
दरअसल मिहिर और तुलसी के बीच तनातनी देख किरण
देगा मिहिर को तुलसी से तलाक लेने की सलाह. जिसे सुन भड़क जाएगा मिहिर और करने
लगेगा उसपर गुस्सा. हालांकि इसके बावजूद किरण देगा मिहिर को रियलीटी चैक और साथ ही
करेगा तुलसी को ज़बरदस्ती के रिश्ते से आज़ाद करने की बात. किरण की इन बातों को
सुन बौखला जाएगा मिहिर और हो जाएगा उसे तुलसी से दुर जाने का एहसास. लेकिन क्या मिहिर
देगा तुलसी को तलाक?
क्यों हेमंत-किरण की हुई बहस?
वहीं दुसरी ओर किरण को मिहिर से ये सब बातें
करते देख लेगा हेमंत और करने लगेगा किरण की सोच पर सवाल. जिसके चलते किरण का भी
चढ़ जाएगा पारा और दिलाएगा उसे मिहिर का सगा भाई ना होने की याद. जिसके चलते हेमंत
भी रोक नहीं पाएगा खुद को और इस तरह तुलसी मिहिर के कारण हेमंत और किरण में हो
जाएगी काफी ही बड़ी हाथापाई. जिसे देख चौंक जाएगा मिहिर और करने लगेगा मन ही मन तुलसी और अपने रिश्ते पर सवाल.
नॉयना बनाएगी किसे अपना मोहरा?
वहीं नॉयना चलेगी एक बार फिर से तुलसी के
खिलाफ एक नई चाल. जहां वो मौका पाते ही भरेगी नॉयना के कान और साथ ही मिहिर को
पाने के लिए बनाएगी अपने पुराने आशिक को मोहरा. दरअसल नॉयना मिहिर के आगे ऐसे
दिखाएगी कि उसका पुराना आशिक उसे दुखी कर रहा है. जिसके चलते एक बार फिर नॉयना के
बिछाए जाल में फंस जाएगा मिहिर. लेकिन क्या इन्हीं हरकतों से नॉयना ले जाएगी मिहिर
को तुलसी की नाक के नीचे से?
अंगद के आगे आया कौन-सा सच?
बता दें कि वृंदा के कारण अंगद के सामने आ
जाएगा मिताली का सच. जहां अंगद करेगा मिताली और पाखंडी बाबा का भांडाफोड़ और साथ
ही कर देगा मिताली से शादी करने से साफ मना. ऐसे में अंगद के साथ रिश्ते टूटने और वृंदा
के कारण अपना सच बहार आते देख बौखला जाएगी मिताली और करने लगेगी एक और नया नाटक. लेकिन
यहीं मिताली को मिलेगी अंगद की चेतावनी.
क्या अंगद करेगा वृंदा को प्रपोज़?
जिसके बाद अंगद करेगा वृंदा को प्रपोज़ और
करेगा उसके आगे अपना हाल-ए-दिल बयां. जिसे सुन वृंदा भी कर देगी अंगद से अपने
प्यार का इज़हार और इस तरह अंगद करेगा वृंदा से शादी करने का बड़ा फैसला.
लेकिन क्या ये अंगद का फैसला तोड़ देगा तुलसी
और मिहिर का रिश्ता? दोस्तों आपको क्या लगता है अंगद के इस फैसले के बारे में जान क्या करेगी
नॉयना? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.