Story Content
क्यों तुलसी के जाते ही सड़क पर आएगा विरानी
परिवार? धोखा मिलने पर भी क्यों मिहिर को तलाक नहीं देगी तुलसी? शो में होने वाली है किस
मिस्ट्री मैन की एंट्री? क्यों मिहिर को पड़ेगा दिल का दौरा? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में लीप
के बाद आने वाले हैं एक नहीं दो नहीं बल्कि कई नए ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि शांति
निकेतन से तुलसी के जाते ही सड़क पर आएगा विरानी परिवार और खाएगा दर-दर की ठुकरें.
वहीं नॉयना की हरकतों से वाफिक तुलसी नहीं देने वाली मिहिर को तलाक और जल्दी ही सौंप
देगी अंगद और ऋतिक को विरानी परिवार की बची-कूची संपत्ति. ऐसे में तुलसी का ये
दांव लेकर आएगा कहानी में कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. क्योंकि इस सब के बीच ही होने
वाली है शो में एक मिस्ट्री मैन की एंट्री, जो की बनकर आने वाला है मिहिर का काल.
क्या तुलसी बचा पाएगी अपना सुहाग? आखिर कौन है ये जो खतरे में डालेगा मिहिर की ज़िंदगी? अगर आप जानना चाहतें हैं
की आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो
के एंड तक...
क्या विरानी परिवार होगा Bankrupt?
खबरों की मानें तो तुलसी के शांति निकेतन से
जाते ही सड़क पर आ जाएगा पूरा विरानी परिवार. जी हां, बहुत जल्दी ही मिहिर होगा
बैंकरपट और हो
जाएगा पूरी तरह कंगाल. ऐसे में बिज़नेस पर खतरा मंडराते हुए देख सहम जाएगा पूरा विरानी
परिवार और करने लगेगा तुलसी को याद.
मिहिर को तलाक नहीं देगी तुलसी?
इसी के साथ ही बता दें की कहानी में असली
ट्विस्ट तो तब आएगा जब नॉयना के सपनों को चूर-चूर करेगी तुलसी. दरअसल मिहिर से
धोखा खाने के बाद भी तुलसी नहीं देगी उसको तलाक और खेलेगी एक बड़ा दांव. दरअसल तुलसी
के इस दांव के कारण नॉयना नहीं कर पाएगी मिहिर से शादी. जिसके चलते एक बार फिर
तुलसी के कारण फिर जाएगा नॉयना के अरमानों पर पानी.
अंगद-ऋतिक को प्रोपर्टी सौंपेगी तुलसी?
जहां एक तरफ तुलसी देगी नॉयना को बड़ी ही
चालाकी से मात तो वहीं दुसरी ओर मिहिर की प्रोपर्टी को बचाने के लिए तुलसी चलेगी
एक और दांव और कर देगी चुपचाप पूरी परोर्टी अपने दो बेटे यानी की अंगद और ऋतिक के
नाम. हालांकि मिहिर को नहीं होगा इस बात का ज़रा सा भी अंदाज़ा. ऐसे में देखना ये
होगा की तुलसी के इस फैसले पर कैसे रिएक्ट करेगी गायत्री काकी क्योंकि तुलसी के
कारण बिगड़ने वाला है नॉयना और गायत्री का पूरा खेल.
क्यों मिहिर को पड़ेगा दिल का दौरा?
बता दें की बहुत जल्दी ही अंगद हड़प लेगा
पूरा विरानी बिज़नेस और बन जाएगा कर्ता-धर्ता. खबरों की मानें तो पूरा बिज़नेस हाथ
में आते ही बौखला जाएगा अंगद और बेच देगा singhania ग्रुप को मिहिर का बनाया बिज़नेस. ऐसे में
जैसे ही मिहिर को लगेगी अंगद की सीक्रेट डील की भनक, वैसे ही मिहिर को पड़ जाएगा
दिल का दौरा. ऐसे में क्या तुलसी बचा पाएगी अपना सुहाग? ये देखना होगा.
शो में होगी किस मिस्ट्री मैन की एंट्री?
इसी के साथ ही शो में होने वाली है एक मिस्ट्री
मैन की एंट्री. जो की बनकर आने वाला है मिहिर के लिए काल. बता दें की ये मिस्ट्री
मैन और कोई नहीं बल्कि eklavya होगा. जो की करेगा मिहिर की जान लेने की कोशिश. लेकिन क्या एकलव्या को रोक
पाएगी तुलसी? दोस्तों आपको क्या लगता है एकल्वया तुलसी का बेटा है या फिर करण का जुड़वा
भाई? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.