Story Content
नमस्कार दोंस्तो आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट सिरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ" के बारे में जिसमें आपको शो के मेकर्स आने वाले एपिसोड में नए टविस्ट और टर्न दिखाने वाले है।
रागनी घर से गायब
जी हां, दर्शंको आपके देखने को मिलेगा लावान्या आने वाले एपिसोड में मिश्का को डांटते हुए नजर आने वाली है। नए एपिसोड में आप देखेंगे कि रागनी घर से गायब हो जाएगी हालांकि बाद में चिराग दीपिका को मिल जाएगी लेकिन जब मिलेगी तो उसी समय रागनी बेहोश होकर गिरेगी ऐसे में चिराग रागनी को कही नही ले जा सकता है।
रागनी की तबीयत खराब
जी हां इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि जिस एरिया में रागनी मिलेगी वहां पर कुछ दंगे हो जाते है। जिसके चलते दीपिका अपने घर रागनी को ले जाने के लिए पहले तो चिराग से कहते हुए नजर आने वाली है। उस समय पहले तो चिराग नही मानेगा लेकिन बाद में सोचेगा कि दीपिका का घर पास है । रागनी की तबीयत खराब है रिस्क लेना सही नहीं होगा।
नया मजेदार मोड़
वही आने वाले एपिसोड में जब चिराग फोन करके लावान्या को कहेगा कि रागनी की तबीयत ठीक नही है और यहां काफी दंगे हो रहे है। तो मिश्का दिखावा करते हुए नजर वाली है। कहानी में देखना काफी मजेदार होने वाला है जब लावान्या मिश्का को फटकार लगाने वाली है। दीपिका और चिराग के बीच काफी सारी गलतफहमियां है। इसके पीछे सिर्फ मिश्का ही है।
चांदनी चिराग के सामने बड़ा राज का करेगी खुलासा
साथ ही दर्शंको आने वाले नए एपिसोड में देखने को मिलेगा चांदनी चिराग के सामने बड़ा राज बताने वाली है। शो के मेर्कस आने वाले सिरियल में करने वाले है।आने वाली सिरियल में आपको नए रोमांचक टविस्ट देखने को मिलेगा। सिरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ" की आगे की तमाम अपडेट जानने के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Instafeed पर..




Comments
Add a Comment:
No comments available.