Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: ‘Mission Wasooli’ में आएंगे कौन से 3 बड़े ट्विस्ट?

शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि गोतकुलधाम की पुरूष मंडली करने वाली है नेकचंद के खिलाफ Mission Wasooli. जहां सभी लोग नेकचंद के घर गुंड़ों वाला लूक लेकर जाते हैं और तभी आपको देखने को मिलेगा शो में कई नए हंगामे. ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या गोकुलधामवाले हो पाएंगे अपने मिशन में कामयाब या फिर लौटेंगे नेकचंद के घकर से खाली हाथ?

Advertisement
Instafeed.org

By Ria Singh | मनोरंजन - 30 July 2025

पुरूष मंडली ने नेकचंद के खिलाफ बनाया कौन सा ठोस प्लान? गोकुलधाम की पुरूष मंडली के मिशन वसूली में आएंगे कौन 3 से महा ट्विस्ट? क्या ये मिशन दिला पाएगा जेठालाल को उसके पैसे? तारक मेहता का उलटा चश्मा अपनी बेहतरीन स्टोरीलाइन और उसमें मौजूद कलाकारों के लिए जाना जाता है. 17 साल से चलते आ रहे इस शो ने दर्शकों के दिलों में काफी ही खास जगह बनाई हुई है. तभी तो शो आज भी टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है.

लेकिन फिलहाल हमेशा कि तरह जेठालाला कि ज़िंदगी में टेंशन ने ऐसी दस्तक दी है कि वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. उलटा दिन-पर-दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते अब जेठालाल की डूबती नैया को बचाने के लिए गोकुलधाम की पुरूष मंडली नेकचंद से पैसे निकलवाने के लिए एक ठोस प्लान बनाने वाले हैं. जिसके साथ ही आपको शो में देखने को मिलेगा ढेर सारा एंटरटेनमेंट और हंगामें. जो कि आपको एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. तो चलिए आज हम आपको अपने इस वीडियो के ज़रिए बतातें हैं कि आगे शो में क्या नए महाट्विस्ट आने वाले हैं?

दरअसल तारक मेहता का उलटा चश्मा में इन दिनों जेठालाल काफी ही तनाव में नज़र आ रहा है. और आएगा भी कैसे नहीं? जब बात पैसों की हो तो हर किसी के पसीने छूट जाते हैं. जिसके चलते शो में इस वक्त जेठालाल से हुई एक छोटी सी गलती अब उसी पर काफी भारी पड़ रही है. क्योंकि नेकचंद ने जेठालाल को 25 लाख रूपए वापस लौटाने से साफ मना कर दिया है. जिसके चलते जेठालाल ने मदद के लिए हर जगह दरवाज़ा खटखटाया. अब चाहें वो पुलिस स्टेशन हो या फिर कोर्ट. लेकिन कहीं से भी जेठिया को मदद नहीं मिली. जिसके चलते उसे खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा.

लेकिन अब जेठालाल की परेशानियों को मद्देनज़र रखते हुए मेहता साहब और गोकुलधाम की पूरी पुरूष मंडली ने ये बीड़ा उठा लिया है कि वो नेकचंद को धोखा देने के लिए सबक ज़रूर सिखाएंगे. जिसके चलते सभी लोग नेकचंद के खिलाफ planning-plotting करना शुरू कर देते हैं. जहां सभी लोग नेकचंद को सबक सिखाने के लिए गुंड़ों वाला लूक अपनाएंगे. ऐसे में इस मिशन को मिशन वसूली का नाम भी दे दिया गया है. जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलने वाला है कई ज़बरदस्त ट्विस्ट

 

नेकचंद देगा जेठालाल को धमकी!

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जेठालाल अपने साथियों के साथ नेकचंद को डराने-धमकाने के लिए उसके घर पहुंच जाएगा. जहां पहले नेकचंद के चेहरे कि हवाईयां उड़े हुए देख गोकुलधामवालों को लगेगा उनका प्लान काम कर गया है, तो वहीं शो में इसका बिलकूल उलटा होते हुए नज़र आने वाला है, क्योंकि नेकचंद जेठालाल के बुलाए गुंड़ों से डरने की बजाय उलटा उसे पुलिस में शिकायत करने की धमकी देगा. जिसे सुन जेठा समेत पूरी पुरूष मंडली के होश उड़ जाएंगे.


‘Mission Wasooli’ नहीं होगा सफल?

बता दें कि नेकचंद डंके की चोट पर कहेगा कि वो उसके पैसे कभी नहीं लौटाएगा. और वो उलटा उसे और उसके बुलाए भाड़े को गुंड़ों को ऐसा सबक सिखाएगा कि वो ज़िंदगी भर याद रखेगा. नेकचंद की इन सभी बातों को सुनकर जेठालाल और उसके दोस्तों का दिल पूरी तरह टूट जाएगा. क्योंकि उन्हें लगेगा कि उनका ये मीशन वसूली पूरी तरह खड्डे में जा चूका है.

 

महिला मंडली और बापूजी सिखाएंगे सबक?

लेकिन पुरूष मंडली के इस मीशन की खबर गोकुलधाम कि महीला मंडली और बापूजी को बिलकूल भी नहीं होगी. लेकिन सभी लोगों को उतरे मुंह देखकर कहीं ना कहीं बापूजी को अंदाजा हो जाएगा कि जेठालाल और गोकुलधाम के सभी पुरूष उससे कुछ छुपा रहे हैं. जिसके चलते बापूजी के आगे जेठालाल का झूठ और नेकचंद के पैसे नहीं लौटाने का पूरा सच सामने आ जाएगा.

अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या करेंगे सभी गोकुलधामवाले नेकचंद को सबक सिखाने के लिए? क्या बापूजी दिखाएंगे नेकचंद को आईना? आपको क्या लगता है आगे शो में क्या नया होगा ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

तारक मेहता से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.