Story Content
मोटी बा के किस नए रिवाज़ से राही को है ऐतराज़? पराग ने क्यों किया राही का शुक्रिया? क्या बेटी की शादी पर होगी मां की बेइज़्ज़ती? कहां मिलेगा अनुज कपाड़िया का सुराग़?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में प्रेम और अंश ने चालाकी से कुर्ता बदल दिया. मोटी बा के पूछने पर प्रेम ने बनाया बहाना और परी ने की उसकी मदद तो वहीं बादशाह को बक़्से में बंद होते देख अनुपमा, राधा, और प्रेम तक न पंहुच पाने पर राही ने कोठारी मैंशन जाकर बादशाह को बचाया. अनु ने भी राधा को सावधानी से खेलने के लिए कहा, तो वहीं मीता, अनिल, और पराग ने किया राही का शुक्रिया. अनु ने की राही की तारीफ़, लेकिन मोटी बा के सवाल पर खुल गया राही और प्रेम की वीडियो कॉल का राज़ जिसके बाद सबने मिलकर मोटी बा के अंदर से शुभ-अशुभ का डर निकाल दिया. मोटी बा, पराग, और बापूजी के समझाने पर प्रेम और राही ने एक ग्रैंड वेडिंग के लिए भरी हामी और साथ ही अनु को मिली केटरिंग की ज़िम्मेदारी जिसपर हमारा कपल हुआ परेशान. पाखी और तोशू को समझाकर भी घबराई अनुपमा को बा और बापूजी ने दिया सहारा. ऐसे में मोटी बा की कौन-सी नई हरक़त लाएगी भूचाल?
क्या है ‘मोटी बा’ की नई डिमांड?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में अपनी बेटी की शादी के इनविटेशन कार्ड्स ख़ुद बनाने का ऑफ़र देने आई अनु को लगता है झटका, जब मोटी बा उन्हें एक हाई-फ़ाई वेडिंग कार्ड दिखाती है. लेकिन असली ट्विस्ट आता है तब जब कार्ड में राही की जगह सुमन दिखाकर मोटी बा उन्हें शादी के बाद बहू का नाम बदलने की प्रथा के बारे में बताती हैं और उनके विरोध पर पहले भी राही का नाम बदलने पर कसती है तंज. ऐसे में क्या प्रेम और राही निकालेंगे कोई रास्ता?
‘अनु की रसोई’ पर कौन-सा इल्ज़ाम?

अनुपमा ने प्रेम और राही की शादी में केटरिंग की ज़िम्मेदारी ले तो ली, लेकिन इसके बाद शादी वाले दिन होगा महाकांड जब बारातियों को खाना खिलाने के समय पर होगी गड़बड़. दरअसल खाना ख़त्म हो जाने की वजह से आधे बाराती नाराज़ हो जाएंगे और मोटी बा के साथ पराग भी अनु को कोसेगा. क्या ऐसे में दुल्हन बनी राही करेगी कोई कमाल?
क्या मिलेगा ‘अनुज’ का सुराग़?

कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेम और राही की ग्रैंड वेडिंग पर होगा एक ग्रैंड ख़ुलासा. दरअसल सब लोग जिस अनुज को मरा हुआ मान रहे हैं, दरअसल वह ज़िंदा है और उसी से जुड़ा एक बेहद अहम सुराग़ लगेगा अनुपमा के हाथ. कैसे, क़ब, कहां, और क्यों? जानने के लिए करें थोड़ा इंतज़ार.
तो दोस्तों, कैसी लगी आपको आज की यह अपडेट? कमेंट सेक्शन में हमें बताएं कि गौरव खन्ना की री-एंट्री के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं. साथ ही बनें रहें हमारें साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.