Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Mrs. Deshpande: करियर का सबसे रिस्की रोल! माधुरी दीक्षित ने क्यों कहा ‘हाँ’ सीरियल किलर को?

भोली पत्नी से सीरियल किलर तक, माधुरी ने क्यों लिया इतना खतरनाक फैसला?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 19 December 2025

माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। इस सीरीज के जरिए माधुरी ने ओटीटी पर वापसी की है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें एक्ट्रेस एकदम हटके रोल प्ले कर रही हैं और इसी वजह से इसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं। इसके ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और बिग बॉस 19 में जब इसकी पहली झलक दिखाई गई थी, तो वो भी फैंस को बहुत पसंद आई थी।

ओटीटी पर हुई रिलीज

ओटीटी पर ये वीकेंड महाएंटरटेंमेंट से भरपूर होने वाला है। जियो हॉटस्टार पर माधुरी दीक्षित की साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर 'मिसेज देशपांडे' 19 दिसंबर, 2025 की आधी रात को जियो हॉटस्टार पर फुल एचडी में अवेलेबल होगी. दर्शक 19 दिसंबर को रात 12 बजे से सीरीज देखना शुरू कर सकते हैं. यह एक 6 एपिसोड्स की सीरीज है। इस सीरीज में माधुरी का कैरेक्टर काफी इंट्रेस्टिंग और डार्क है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में एक्ट्रेस एक हाउसवाइफ के रोल में हैं, जो एक सीरियल किलर है। इस सीरीज को नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया है।

 क्यों भरी हामी?

माधुरी दीक्षित साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर में लीड रोल में नजर आ रही हैं। ये पहली बार है जब एक्ट्रेस इस तरह का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले माधुरी कभी भी ऐसा रोल प्ले करती नजर नहीं आई हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल भी उठता है कि आखिर उन्होंने इस रोल के लिए हामी क्यों भरी और यह रोल निभाना उनके लिए कितना चैलेंजिंग रहा? एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इन सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं इस रोल के लिए काफी एक्साइटेड हूं...मिसेज देशपांडे एक अलग कैरेक्टर है और इसकी कई लेयर हैं...ये असल में प्याज की तरह है, जब ऑडियंस एक एपिसोड से दूसरे एपिसोड में पहुंचेगी तो कैरेक्टर को और अच्छे से जानकर उनके करीब आ पाएगी।" उन्होंने ये भी कहा कि इसकी कहानी और किरदार की अपनी खासियत है और इसमें ढलने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी।

मिसेज देशपांडे की कहानी क्या है?

मिसेज देशपांडे की कहानी एक सीरियल किलर की है। वो जेल में सजा काट रही हैं और इधर एक किलर उनके क्राइम को कॉपी करने लगता है। अब माधुरी उस कॉपी कैट सीरियल किलर को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद करती हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त रखती है। कहानी किन ट्विस्ट से गुजरती है, ये देखने लायक होगा। सीरीज में मुख्य भूमिका में माधुरी दीक्षित के साथ, सीरीज में सिद्धार्थ चंदेकर, प्रियांशु चटर्जी और दीक्षा जुनेजा ने भी अहम रोल प्ले किया है

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.