Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Ghum hai kisi ke pyar main: क्यों तेजस्विनी ने की सभी के आगे की नील की बेइज़्ज़ती?

स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि तेजस्विनी सबके सामने नील की बेइज्ज़ती करेगी। जिसके बाद पूरा प्रधान परिवार नाराज़ हो जाएगा। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होने वाला है?

Advertisement
Instafeed.org

By Ria Singh | मनोरंजन - 17 April 2025

क्यों मुक्ता ने मारा तेजस्विनी को ज़ोरदार चांटा? क्या तेजस्विनी बता देगी सभी के आगे नील की सच्चाई? तेजस्विनी की किस हरकत पर भड़का पूरा प्रधान परिवार? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाले हैं ढेर सारे दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस. जहां शो में तेजस्विनी उठाने वाली है एक बड़ा कदम. जिसे देखने के बाद प्रधान परिवार ही नहीं बल्कि मुक्ता भी हैरान रह जाएगी.

 

गोंधाल रस्म में होगा बड़ा ड्रामा!

दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां क्योंकि तेजस्विनी और नील की शादी के बाद होने वाली गोंधाल की रस्म में आपको देखने को मिलेगा काफी ही बड़ा तमाशा. जो कि और कोई नहीं बल्कि खुद तेजस्विनी करती हुई नज़र आएगी. बता दें कि गोंधाल रस्म में जूही के आने से वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाएंगे.

 

क्या जूही बता देगी तेजस्विनी को सच?

हालांकि जूही सभी के साथ नॉर्मल रहने कि कोशिश करती नज़र आएगी. जिसके चलते उसकी मुलाकात नील से भी होगी. लेकिन नील उदास नज़र आएगा. जिसे देख जूही नील से उसके उदास होने कि वजह पूछती दिखेगी. लेकिन नील हालातों के चलते जूही से क्या किसी से भी अपने मन की बात शेयर नहीं कर सकेगा. जिसके बाद जूही की मुलाकात तेजस्विनी से होगी. तेजस्विनी का गुस्सा देख जूही काफी ही ज्यादा सहम जाएगी. लेकिन तेजस्विनी अपने साथ हुई ज़बरदस्ती के कारण काफी ही ज्यादा हताश होगी. जिसके कारण वो जूही से जब शादी से भागने की असली वजह पूछेगी तो जूही तेजू के डर से उसे सब कुछ सच-सच बता देगी.

 

क्यों तेजस्विनी को आया नील पर गुस्सा?

जहां वो तेजस्विनी को बता देगी कि नील ने उसे बता दिया था कि वो उससे नहीं बल्कि तेजस्विनी से प्यार करता है. ऐसे में जूही से नील का ये सच जानने के बाद तेजस्विनी का पारा काफी ही ज्यादा हाई हो जाएगा. जिसके कारण वो नील को सभी के आगे एक्सपोज़ करने का बड़ा फैसला लेगी. जहां वो मेहमानों के आगे ही नील को ज़लील करती नज़र आने वाली है.

 

क्या तेजस्विनी करेगी नील को ज़लील?

वहीं दुसरी तरफ नील और उसके परिवार को इस बात की भनक भी नहीं होगी कि तेजस्विनी सभी महमानों के आगे उनका तमाशा बनाने वाली है. बता दें कि जैसे ही तेजस्विनी को नील के झूठ के बारे में पता चलेगा वो खुद को नील की सच्चाई सभी के आगे लाने से रोक नहीं सकेगी. जिसके चलते आपको देखने को मिलने वाला है नील-तेजस्विनी कि गोंधाल रस्म में बहुत बड़ा हंगामा.

 

तेजू ने लगाए नील पर कौन से इलज़ाम?

दरअसल तेजस्विनी नील का सच सभी के आगे बताने के लिए माईक का इस्तेमाल करेगी. ताकि वहां मौजूद सभी लोग नील की सच्चाई जान सकें. ऐसे में तेजस्विनी नील को उससे ज़बरदस्ती शादी करने का इलज़ाम लगाती हुई दिखेगी. बता दें कि तेजस्विनी का गुस्सा इतना ज्यादा होगा कि वो सभी के आगे बता देगी कि जूही के शादी से भागने के पीछे की असली वजह और कोई नहीं बल्कि नील है.

 

क्यों मुक्ता ने जड़ा तेजस्विनी को चांटा?

ऐसे में तेजस्विनी को यूं सभी के आगे नील की इंसल्ट करते देख मुक्ता का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके कारण वो सभी के आगे तेजस्विनी को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ देगी. अपनी ही आई से थप्पड़ खाने के बाद तेजस्विनी काफी ही हक्का-बक्का रह जाएगी. जिसके चलते मुक्ता तेजस्विनी को अपने पति यानी की नील की बेइज्ज़ती करने के लिए उसे तमीज़ का पाठ पढ़ाती हुई नज़र आती है.

 

क्यों तेजस्विनी से हुआ प्रधान परिवार नाराज़?

वहीं नील और उसका पूरा परिवार तेजस्विनी कि इस हरकत से काफी ही हैरान नज़र आता है. जहां तेजस्विनी को इस तरह सभी लोगों के आगे नील की इंसल्ट करते देख पूरा प्रधान परिवार तेजस्विनी से गुस्सा हो जाएगा. इसी मौके का फायदा उठाते हुए लीना सभी को तेजस्विनी के खिलाफ भड़काने कि कोशिश करती दिखेगी. जहां वो तेजस्विनी को यूं नील के साथ बद्तमीज़ी करने के लिए कभी माफ नहीं करने का बड़ा फैसला लेगी.

 

क्यों मुक्ता ने मांगी सभी से माफी?

इसी बीच मुक्ता माहौल को ठीक करती नज़र आती है. जहां वो अपनी बेटी यानी तेजस्विनी कि ओर से नील, लीना और बाकी पूरे प्रधान परिवार से हाथ जोड़कर माफी मांगेगी. ऐसे में तेजस्विनी को इस बात का बिलकूल भी एहसास नहीं होगी कि उसने नील के साथ कितना गलत बर्ताव किया है. हालांकि इस समय भी नील खुद को ही कसूरवार ठहराता हुआ नज़र आएगा.

 

क्यों नील को हुआ अफसोस?

जिसके चलते वो तेजस्विनी को उसकी बेईज़्ज़ती करने से नहीं रोक सकेगा और मन ही मन काफी ही उदास होता नज़र आएगा. वहीं दुसरी ओर ऋतुराज तेजस्विनी कि इस हरकत से काफी ही खुश नज़र आता है क्योंकि उसे ऐसा लगता है कि तेजस्विनी अपनी इस हरकत के बाद अब प्रधान निवास में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी. जिसके चलते आपको शो के आने वाले एपिसोड़ में देखने को मिलने वाले हैं कई नए बदलाव.

 

क्या होगा शो में नया?

लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी को होगा अपनी गलती का एहसास या फिर अपनी आई से थप्पड़ खाने के बाद बढ़ जाएगी नील के लिए उसकी नफरत?

इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.