Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

नेहा कक्कड़ और पति रोहनप्रित को इस शख्स ने दी चेतावनी, बोले - पति को पर्दे में रखो

बॉलीवुड में इस समय लॉरेंस बिश्नोई के मामले की वजह से मामला गर्म चल रहा है। वहीं, अब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिल गई है।

Advertisement
Image Credit: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 17 October 2024

बॉलीवुड में इस समय लॉरेंस बिश्नोई के मामले की वजह से मामला गर्म चल रहा है। वहीं, अब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिल गई है। निहंग बाबा बुद्धा दल के सदस्य ने कपल को धमकी दी है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट और व्यवहार के लिए उन्हें चेतावनी दी है। नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को आपत्तिजनक कंटेंट के लिए निहंग ने पहले समझाया है और बाद में तरीका बदलने के बारे में भी बताया है। निहंग मान सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कपल को चेतावनी दी है। 


समाज में नहीं फैलने देंगे गंदगी

निहंग मान सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कहा है, "लोग ऑनलाइन अश्लील कंटेंट पोस्ट करते हैं उन्हें पहले प्यार से समझाया जाएगा कि ऐसा ना करें। अगर इसके बावजूद भी वह नहीं मानते हैं तो दूसरी बार सबक सिखाया जाएगा।' कपल को धमकी देते हुए निहंग ने कहा, 'नेहा कक्कड़ लोगों के सामने पति के संग आपत्तिजनक हरकतें करती हैं, वह सब बंद कर दें, अगर नहीं माने तो सबक सिखाएंगे। इसके लिए चाहे जेल भी क्यों न जाना पड़े, हम समाज में गंदगी नहीं फैलने देंगे।"

पंजाब को कर दिया है बर्बाद - मानसिंह अकाली

वीडियो में आगे बताते हुए मान सिंह अकाली ने कहा है कि, "बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ तक संदेश पहुंचा दें कि पति को अपनी पत्नी को पर्दे के पीछे रखना चाहिए। आप लोगों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है, शर्म करो। अब बारी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की है अगर वह समय रहते नहीं संभले तो तरीका बदलना पड़ेगा।"

कौन हैं निहंग मान सिंह 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर निहंग मानसिंह कौन हैं। बता दें कि, अकाली मानसिंह पांचवें तख्त के सिंह बाबा बुड्ढा दल के 96 करोड़ी से संबंध रखते हैं। सोशल मीडिया पर अभद्रता और अश्लीलता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाते हैं। इसके अलावा वह लोगों की मदद भी करते हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.