Story Content
क्यों तेजस्विनी ने सुनाई लक्ष्मी को खरी-
खोटी? क्या तेजस्विनी की छोटी बहन जूही के साथ होगी नील की शादी? क्या नील का हो जाएगा तेजस्विनी से आमना-सामना? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि आने
वाली कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर क्लाइमेक्स. जहां पर मेकर्स
ने डाल दिया है शो में एक महा ट्विस्ट. जिसके चलते शो की टीआरपी पर बड़ा असर पड़ने
वाला है.
क्यों लक्ष्मी ने दिए मुक्ता को तानें?
क्योंकि शो में जहां अभी तक आपको मोहित की
मौत का इमोशनल ट्रैक देखने को मिला. तो वहीं अब सीरियल के आने वाले एपिसोड़ में
आपको देखने को मिलने वाला है ढेर सारा ड्रामा, और भरपूर एंटरटेनमेंट. क्योंकि शो
की कहानी ने एक नया मोड़ ले किया है. दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे
की जहां एक तरफ लक्ष्मी मुक्ता और उसके बच्चों को खरी-खरी सुनाती नज़र आएगी.
क्या अदिति देगी अपनी छोटी आई का साथ?
तो वहीं अदिति अपनी छोटी आई और अपने
भाई-बहनों के साथ ज़मीन पर सोते हुए नज़र आने वाली है. लेकिन लक्ष्मी अदिति की
मुक्ता के लिए हमदर्दी देखकर काफी ही ज्यादा गुस्सा आ जाएगा. जिसके चलते वो अदिति
पर चिल्लाना शुरू कर देगी. लेकिन अदिति उसकी एक नहीं सुनेगी. वहीं फिर लक्ष्मी
मुक्ता और तेजस्विनी से घर का पूरा काम करने को कहती नज़र आई.
क्यों लक्ष्मी भड़की अपनी ही बेटी पर?
ऐसे में तेजस्विनी लक्ष्मी को जवाब देने की कोशिश
करेगी, लेकिन मुक्ता उसे ऐसा करने से रोक लेगी. जिसके चलते तेजस्विनी अपने गुस्से
पर काबू कर लेगी. वहीं फिर अदिति सोते हुए भी अपने बाबा को याद करते हुए भड़भड़ाना
शुरू कर देगी. जिसके कारण लक्ष्मी उस पर एक बार फिर से बरस जाएगी. अब ऐसे में जहां
तेजस्विनी की जिंदगी पुरी तरह से बदल चुकी है.
क्यों नील का निकला अपनी भाभी पर गुस्सा?
तो वहीं दुसरी तरफ नील का परिवार नील की
परेशानी के बारे में पता लगाते हुए नज़र आए. जहां जब नील तेजस्विनी की फोटो में
डूबा हुआ होगा. तो वहीं नील के भाई-बहन आ जाएंगे. जिन्हें देखकर नील काफी ही घबरा
जाएगा. ऐसे में जब नंदनी नील से लड़की देखने की बात करेगी. तो वो नंदनी पर काफी ही
बुरी तरह से भड़क जाएगा. जिसके कारण सभी लोग नील के इस अतरंगी व्यवहार के कारण शॉक
नज़र आएंगे.
क्या नील करेगी तेजू को छोड़ किसी और से शादी?
लेकिन फिर भी नील का परिवार नील से अमरावती
वाले परिवार के बारे में बात निकलवाने की कोशिश करेंगे, लेकिन नील उन्हें कुछ भी
नहीं बताएगा. और परिवार वालों के दबाव में आकर वो लड़की से मिलने के लिए हां कह
देगा. लेकिन नील के मन में सिर्फ और सिर्फ तेजस्विनी होगी.
क्यों तेजस्विनी ने लगाई लक्ष्मी की क्लास?
इसी के साथ ही आपको बता दें की शो का अपकमिंग
प्रोमो होने वाला है बेहद ही खास. जी हां क्योंकि तेजस्विनी लगाने वाली है लक्ष्मी
की अकल ठिकाने. इसके अलावा नील और उसका पूरा परिवार जिस लड़की को देखने के लिए जा
रहें हैं असल में वो और कोई नहीं बल्कि तेजस्विनी की बहन जूली होगी.
क्या नील की होगा तेजू की छोटी बहन जूही से
शादी?
लेकिन इस बात की ना तो नील को कोई खबर होगी
और ना ही तेजस्विनी को. जिसके चलते जब नील तेजस्विनी के घर उसकी बहन को देखने के
लिए जाएगा, तो ओंकार नील और उसके परिवार को अपने बड़े बेटे यानी की मोहित की मौत
के बारे में बता देगा. और इसी दौरान नील की नज़र तेजस्विनी पर पड़ जाएगी.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की क्या होगा तब जब नील और तेजस्विनी की होगी मुलाकात? क्या नील बता देगी
तेजस्विनी को मोहित की आखिरी इच्छा के बारे में?
इस सीरियल से जूड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.