Story Content
नेकचंद से पैसे निकलवाने के लिए जेठालाल ने
अपनाई कौन सी नई तरकीब? क्या जेठालाल को लेनी पड़ेगी गोकुलधामवालों की मदद? क्यों जेठालाल और उसके साथियों को देख उड़ गए नेकचंद के होश? तारक मेहता का उलटा
चश्मा में इन दिनों काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां शो में
फिलहाल जेठालाल कि ज़िंदगी में कई नए तूफान देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसके साथ
ही देखने को मिल रहा है शो में भरपूर एंटरटेनमेंट. जो कि दर्शकों द्वारा खूब पसंद
भी किया जा रहा है.
लेकिन फिलहाल शो का नया प्रोमो रिलीज़ हुआ
है. जिसे देखने के बाद हो ना हो इस शो की टीआरपी में अच्छा सुधार देखने को मिल
सकता है. क्योंकि मेकर्स इस बार शो में एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. जिसके बारे
में किसी ने अंदाज़ा भी नहीं लगाया होगा. तो चलिए आज हम आपको अपने इस वीडियो के
ज़रिए बतातें हैं कि शो मे आगे आपको क्या नया देखने को मिलने वाला है?
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि अगर घी
सीधी उंगली से ना निकलें तो कभी-कभार उंगली टेड़ी कर लेनी चहिए. जी हां, कुछ ऐसा
ही आपको शो के आने वाले एपिसोड़ में देखने को मिलने वाला है. जहां जेठालाल और उसके
गोकुलधाम के साथी नेकचंद के खिलाफ एक साजिश रचेंगे. जिसके साथ ही शो में आपको देखने
को मिलने वाले हैं ढेर सारे दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्या टूट जाएगी जेठालाल की उम्मीदें?
दरअसल शो में नेकचंद से अपने 25 लाख रूपयों
को वापस लाने के सभी रास्ते बंद होते देख जेठालाल की सभी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.
जिसकी बदौलत वो काफी ही ज्यादा उदास हो जाएगा. लेकिन जेठालाल के परम मित्र मेहता
साहब जेठालाल को सांत्वाना देते नज़र आते हैं और साथ ही जेठालाल को सभी
गोकुलधामवासियों को सब कुछ सच सच बताने कि सलाह भी देते हैं.
क्यों जेठालाल की टेंशन हुई दोगुनी?
ऐसे में जेठालाल सभी दरवाज़े बंद होते देख मेहता
साहब की बातों से सहमती दिखाएगा और गोकुलधाम की पुरूष मंडली को सब कुछ सच-सच बताने
का बड़ा फैसला करेगा. लेकिन आपको बता दें कि इस बीच जेठालाल ने बापूजी से झूठ
बोलकर अपनी ज़िंदगी में एक और नई टेंशन पैदा कर ली है. जिसकी वजह से जेठालाल की
टेंशन कम होने की बजाय और भी दोगुनी हो चुकी है.
क्या जेठालाल लेगा गोकुलधामवालों की मदद?
जिसके बाद जेठालाल हार मानकर अपने दोस्तों कि
मदद लेगा. ऐसे में सभी लोग मेहता साहब के घर मिलते हैं और फिर जेठालाल अपनी
परेशानी के बारे में सबको बता देता है. जेठालाल की टेंशन के बारे में सुनकर
गोकुलधामवाले नेकचंद के खिलाफ एक ज़बरदस्त प्लान बनाते हुए नज़र आने वाले हैं.
जिसके चलते आपको शो में देखने को मिलेगा कुछ अलग और नया.
कैसा है शो का नया प्रोमो?
क्योंकि आर्दशों का पालन करने वाले गोकुलधाम
वाले इस बार सिफाऱीश का रास्ता नहीं अपनाने. जिसके चलते शो में काफी नए हंगामे और
तूफान आएंगे. लेकिन इस बीच जो एक बात तय है और वो है आपका हंसना और जेठालाल की
ज़िंदगी में परेशानियां आना. दरअसल हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया.
जिसमें देखने को मिला कि जेठालाल एक बार फिर नेकचंद के घर जाएगा. जहां वो बड़े ही
प्यार से नेकचंद को पैसे लौटाने के लिए कहता नज़र आया. लेकिन नेकचंद अपनी ज़िद्द
पर अड़ा रहता है और वो जेठालाल को एक भी फूटी कोड़ी देने से साफ मना कर देगा. ऐसे
में जेठालाल नेकचंद की इन बातों को सुनते ही गुनगुनाने लगेगा. जो कि नेकचंद को
काफी ही अजीब लगेगा. लेकिन फिर इसी बीच होगी जेठा के दोस्तों यानी की गोकुलधाम के
पुरूष मंडली की एंट्री.
शो में आगे आएंगे ये नए ट्विस्ट!
जो कि काफी ही अलग अंदाज़ में नज़र आने वाले
हैं. बता दें कि गोकुलधामवालों ने नेकचंद से पैसे निकलवाने के लिए एक नया रूप अपनाया
है. जहां नेकचंद को डराने के लिए पुरुष मंडली ने गुंडों वाला लूक लिया है. जहां जहां
सभी लोग काफी ही खतरनाक नज़र आ रहे हैं. बता दें कि जेठालाल और उसके बुलाए गुंड़ों
को देखकर नेंकचंद के पसीने छूटड जाएंगे. अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या नेकचंद जेठालाल के बुलाए गुंड़ों से डरकर लौटा देगा उसके
पैसे? या फिर शो में
आएगा कोई और नया ट्विस्ट?
आपको क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
तारक मेहता से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.