Story Content
अनुपमा की नई दोस्ती लाएगी कौनसी नई मुसीबत? क्या होगा तब जब राही का प्रेम की मां से होगा सामना? प्रेम और राही की शादी से ठीक पहले कैसे होगी अनुज कपाड़िया की एंट्री? क्या होगा तब जब कोठारी और शाह फ़ैमिली की होगी भिड़ंत?
Namaskar main hun Himani or aap dekh
rahe hain instafeed. Telly industry ki har garma garam khabar ke liye chale
aayein hamare channel pr or haan like or subscribe ke saath saath bell icon bhi
press karna na bhoolein.
बा,
पाखी,
और पारितोश ने दिया अनुपमा,
प्रेम,
और राही को दोष,
लेकिन बापूजी ने दिया अनु का साथ.
राही ने अनुपमा और अनुज के त्याग की दुहाई देकर उसे माही का साथ देने के लिए कहा.
अनु ने राही और प्रेम के हक़ में सुनाया फ़ैसला जिसके बाद उसके और बापूजी के समझाने पर भी माही नाराज़ हो गई.
राही और प्रेम को आशीर्वाद देने के बाद अनुपमा ने की माही से मुलाक़ात लेकिन उसने अनु को माफ़ करने से मना कर दिया.
प्रेम ने राही के साथ की फ़्लर्टिंग कि तभी वहां माही को देखकर दोनों चौंक गए.
दूसरी तरफ़ अनु और बा की बहस के बीच अंश ने कराई बा और बापूजी की लड़ाई.
लेकिन असली ट्विस्ट आएगा तब मिसेज़ कोठारी और अनुपमा की होगी ड्रमैटिक मुलाक़ात.
‘प्रेम’ की मां का राज़!
प्रेम की मां एकेए ख्याति कोठारी जिस मंदिर में प्रेम से मिलने की मन्नत मांगने
Advertisement




Comments
Add a Comment:
No comments available.