Story Content
नॉयना के किस प्लान ने उड़ाए तुलसी के होश? क्या मिहिर पर शक करेगी तुलसी? क्या हनी ट्रैप में बुरी तरह फंसेगी परिधि? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला एक करवाचौथ ट्विस्ट. जहां नॉयना चलेगी एक ऐसा दांव. जिसमें बुरी तरह फंस जाएगी तुलसी. लेकिन इससे पहले मिहिर-रणविजय की होगी मुलाकात. जिस बीच ऋतिक करेगा तुलसी के आगे रणविजय के हनी ट्रैप चलाने के बारे में खुलासा. जिसे जान तुलसी के उड़ जाएंगे होश और एक बार फिर से बनेगी परिधि के रिश्ते में कांटा. लेकिन क्या सच में परिधि बनेगी रणविजय के हनी ट्रैप का शिकार? करवाचौथ पर क्या तुलसी-मिहिर के बीच होगा कोई नया बवाल? क्या नॉयना की चाल हो जाएगी कामयाब? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों शोभा ने सुनाई परी को खरी-खरी?
दरअसल शोभा के सामने आ जाएगा परिधि की काली
करतूतों का सच. जहां शोभा को लग जाएगी परिधि के तुलसी की साड़ी खराब करने की खबर.
जिसके बाद शोभा करेगी परिधि को वॉर्न और साथ ही सिखाएगी उसे तमीज़ का पाठ. जिसे
देखने के बाद परिधि का पारा होगा हाई और खाएगी एक बार फिर से शोभा के कारण
तुलसी-मिहिर के रिश्तों में दरार पैदा करने कि कसम.
क्या मिहिर करेगा रणविजय से मुलाकात?
वहीं दुसरी तरफ मिहिर करेगा परिधि के एक्स
बॉयफ्रेंड रणविजय से मुलाकात. जहां रणविजय देगा मिहिर के आगे अपना इंट्रोडक्शन और
साथ ही करेगा उसके आगे अपनी गरीबी का खुलासा. जिसमें उसका साथ देगी परिधि और
मनाएगी रणविजय से अपनी शादी की बात पक्की होने का जश्न.
क्या हनी ट्रैप का शिकार बनेगी परिधि?
लेकिन इसी बीच होगी ऋतिक की एंट्री. जो कि
करेगा तुलसी को अलग बुलाकर उसके आगे रणनिजय की सच्चाई का खुलासा. दरअसल ऋतिक बताएगा
तुलसी को रणविजय के हनी ट्रैप चलाने का सच और साथ ही करेगा
तुलसी के आगे परिधि का रिश्ता रणविजय से ना होने कि मिन्नतें. जिसके बारे में जान
उड़ जाएंगे तुलसी के होश. लेकिन क्या परिधि को हनी ट्रैप में फंसने देगी तुलसी? क्या टूट जाएगा परिधि का
रिश्ता?
नॉयना ने बनाया कौन-सा नया प्लान?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि करवाचौथ पर
नॉयना करेगी तुलसी पर सीधा वार. जहां नॉयना भेजेगी तुलसी के घर अपने नाम का हीरों
का हार. जिसे देखकर चौंक जाएगी तुलसी और शोभा. ऐसे में करवाचौथ पर नॉयना की चली ये
चाल लेकर आएगी तुलसी-मिहिर की ज़िंदगी में कई नए तूफान. जो कि बढ़ा देंगे शो में
टेंशन का और भी पारा.
क्या मिहिर पर शक करेगी तुलसी?
जी हां, क्योंकि तुलसी करने वाली है नॉयना के
नाम के नेकलेस को देखकर अपने ही पति मिहिर पर शक. जहां उसके मन में आएंगे मिहिर को
लेकर कई सवाल. जो कि पैदा कर देंगे मिहिर-तुलसी के बीच और भी ज्यादा दूरियां.
लेकिन क्या नॉयना हो जाएगी अपनी चाल में कामयाब? क्या तुलसी बना लेगी मिहिर से दूरियां? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या नॉयना की ये चाल काम कर जाएगी या पड़ जाएगी उसी पर उलटी? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.