Story Content
क्यों तुलसी ने लेगाई परिधि की क्लास? परिधि ने किया मिहिर के
आगे कौन सा नया तमाशा? क्या प्यार के चक्कर
में परिधि खो बैठेगी सूधबूध? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने
वाले हैं कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस . जहां शो में परिधि अपने एक्स के कारण एक के
बाद एक ऐसे कारनामे करने वाली है. जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
हालांकि तुलसी को अब कहीं ना कहीं परिधि पर शक हो गया है. जिसके कारण वो परिधि की मुंह
दिखाई की रस्म में करने वाली है उससे कई सवाल-जवाब.
क्यों तुलसी पर भड़का मिहिर?
लेकिन उससे पहले शो में आपको देखने को मिलने
वाला है मिहिर और तुलसी के बीच एक बड़ा झगड़ा. दरअसल मिहिर को इस बात की खबर लग
जाएगी कि तुलसी ने उससे बिना पूछे वृंदा की आई को 10 लाख रूपए सौंप दिए हैं. जिसके
बाद मिहिर का गुस्सा तुलसी पर फूट जाएगा. इतना ही नहीं मिहिर ने तुलसी को खूब
खरी-खोटी भी सुनाई. जिसके कारण तुलसी काफी ही इमोशनल भी हो जाती है. लेकिन इसी मौके
का फायदा नोएना उठाएगी औऱ मिहिर को तुलसी के खिलाफ भड़काना शुरू कर देगी. ताकि
दोनों की बीच दूरियां पैदा हो सकें.
क्यों अंगद-वृंदा के बीच हुई तू-तू-मैं-मै?
वहीं दुसरी तरफ अंगद, वृंदा के साथ काफी ही
बुरा व्यवहार करता दिखेगा. जहां वो उसे एक नौकरी के लिए घंटो इंतज़ार करवाता नज़र
आता है. ऐसे में अंगद की इस मनमानी के चलते दोनों के बीच काफी ही तू-तू-मैं-मैं
देखने को मिलेगी. हालांकि, तकरारों के बीच
उनकी लव स्टोरी भी धीरे-धीरे परवान चढ़ती दिखाई देगी। शो में मराठी और गुजराती
संस्कृति का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के
लिए एक दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आएगा।
रणविजय ने दी परि को कौन सी बड़ी धमकी?
इसके अलावा शो में एक और बड़ा कांड होने वाला
है. दरअसल परिधि का बॉयफ्रेंड अब उसे इमोशनल ब्लैकमेल करता हुआ नज़र आएगा. रणविजय
परिधि को इमोशनल ब्लैकमेल करता नजर आएगा, जहां वो उससे
प्यार की दुहाई देकर 5 लाख रुपए की मांग करेगा. ये सुनते ही परिधि के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. लेकिन रणविजय परि को प्यार का वास्ता देकर एक बार फिर से
बेवकूफ बनाने में कामयाब हो जाएगा. शो में आने वाला ये ट्विस्ट कई नए हंगामे लेकर
आएगा.
क्या तुलसी करेगी परिधि के झूठ को बेनकाब?
लेकिन उससे पहले शो में एक और नया ट्विस्ट
आएगा. बता दें कि अजय़ से बात होने के बाद से ही तुलसी के मन में सिर्फ और सिर्फ
परिधि के बोले झूठ ही चल रहे होंगे. जिसके चलते वो परिधि की मुंह दिखाई रस्म में
उसे तैयार करने के बहाने से उससे सवाल-जवाब करती नज़र आएगी. ऐसे में तुलसी के
सवालों को सुनकर परिधि के होश उड़ जाएंगे. क्योंकि उसके पास तुलसी के सवालों का कोई
जवाब नहीं होगा.
क्या परिधि फिर से चलेगी नई चाल?
लेकिन फिर इसी बीच वहां पर मिहिर की भी
एंट्री हो जाएगी. जिसके बाद परिधि मौके का फायदा उठाते हुए उलटा तुलसी पर ही एक
अच्छी मां नहीं होने का बड़ा इलज़ाम लगा देगी. ऐसे में परिधि की इस हरकत को देख तुलसी
के होश उड़ जाएंगे.
अब ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि जब
तुलसी के सामने उसकी बेटी की काली करतूतों का पर्दाफाश होगा, तो वो क्या कदम
उठाएगी? क्या परिधि प्यार के नाम पर सारी हदें पार कर
देगी? आने वाले एपिसोड्स में कहानी और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ लेने वाली
है. आपको क्या लगता है – आगे शो में कौन-सा बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा? अपनी
राय हमें कमेंट में ज़रूर बताएं!
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.