Story Content
नॉयना के किस सवाल ने उड़ा दिए तुलसी-मिहिर के होश? परिधि के कारण किससे भिड़ेगा अजय? क्यों नॉयना ने तोड़ा तुलसी का पेड़? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि शो में अब आपको देखने को मिलेगा नॉयना का असली चेहरा. जहां नॉयना करेगी तुलसी-मिहिर को अलग करने की कोशिश. तो वहीं परिधि कर देगी अपने ससुराल वालों का जीना मौहाल. जो की शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट.
क्या मुन्नी निकलेगी ऋतिक की मुनमुन?
दरअसल शो में फिलहाल ऋतिक अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड
मुनमुन के साथ बात करता हुआ नज़र आएगा. लेकिन उसे इस बात का ज़रा सा भी अंदाज़ा
नहीं होगा की जिससे वो बात कर रहा है असल में वो उसके ही घर की नौकरानी यानी की
मुन्नी है. वहीं मुन्नी भी रात-दिन फॉन पर ऋतिक से प्यारभरी बातें करती नज़र आएगी.
जो की शो में लेकर आएगा आगे कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
परी के कारण हुआ अब कौन-सा कांड?
दुसरी तरफ परिधि हर रोज़ कर रही होगी अपने
ससुराल वालों का जीना मौहाल. जहां इस बार परिधि चलेगी एक ऐसी चाल जिसके बाद अजय हो
जाएगा अपनों के ही खिलाफ. ऐसे में अजय को यूं अपनी मां और बहनों से लड़ते-झगड़ते
देख परिधि की खुशी होगी सांतवे आसमान पर तो वहीं अजय का पूरा परिवार करने लगेगा
परिधि से काफी ही ज्यादा नफरत. लेकिन परिधि को नहीं पड़ेगा इस बात से कोई फर्क.
क्योंकि वो तो पढ़ने की आढ़ में कर रही होगी अपने एक्स के साथ भागने की तैयारी.
क्यों अंगद-वृंदा के बीच हुई बहस?
इसके अलावा शो में देखने को मिलेगी एक बार
फिर अंगद और वृंदा के बीच तीखी और मीठी तकरार. जहां अंगद लगाएगा वृंदा की देर से
आने पर जमकर क्लास. तो वहीं वृंदा देगी अंगद को अपनी बेगुनाही का सबूत, लेकिन इसके
बावजूद अंदग दिखाता नज़र आएगा उसे अपने तेवर. जिस बीच होगी तुलसी की एंट्री. जो
लेगी वृंदा का साथ और करेगी अपने बेटे को शांत.
क्यों मिहिर-तुलसी के बीच हुआ झगड़ा?
वहीं नॉयना और विक्रम की होगी शांति निकेतन
में एंट्री. जहां डिनर करते समय दोनों ही करेंगे अपने-अपने अतीत को लेकर बात.
लेकिन इस बीच नॉयना करेगी मिहिर से एक ऐसा सवाल जिसे सुन उड़ जाएंगे मिहर और तुलसी
के होश. लेकिन इसी बीच तुलसी और मिहिर के बीच देखने को मिलेगा काफी ही बड़ा झगड़ा.
दरअसल नंदिनी के कारण तुलसी करेगी नॉयना और विक्रम के आगे बखेड़ा खड़ा. जिसका
फायदा उठाती नज़र आएगी नॉयना और साथ ही करेगी अपने प्यार यानी की मिहिर को पाने का
खुद से बड़ा वादा.
क्यों नॉयना ने तोड़ा तुलसी का पेड़?
बता दें की जब मिहिर विक्रम को अपनी चाहत को
पाने के बारे में बता रहा होगा तो तब नॉयना को होगा मिहिर को पाने का एहसास. जिसके
बाद नॉयना खाएगी तुलसी और मिहिर के रिश्तों में दरार पैदा करने की कसम. जिसके चलते
शो में देखने को मिलेगा असली ड्रामा. जी हां, क्योंकि नॉयना तोड़ देगी तुलसी का
पेड़. जिसे देख हैरान रह जाएंगे तुलसी और मिहिर.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा की अपनी असलियत पर कैसे पर्दा डालेगी नॉयना? क्या तुलसी के सामना आ जाएंगे नॉयना के गंदे इरादे? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या इस बार भी तुलसी को मिलेगा मिहिर से धोखा? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.