Story Content
कौन खोलेगा पद्मनाभस्वामी मंदिर का सातवा दरवाजा? केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर के गर्भगृह के नीचे 7 बड़े-बड़े तहखाने बने हुए हैं इसमें 6 दरवाजों को खोलने पर हीरे, कीमती पत्थर और करोड़ों रुपए की धातु की मूर्तियां, सिंहासन मिले थे. हालांकि 7वें तहखाने का दरवाजा नहीं खोला गया. कहते हैं कि जितना खजाना 6 तहखानों से मिला उससे कहीं ज्यादा 7वें तहखाने में है. ये दरवाजा रहस्यमयी है. जिसने भी इसे खोलने की कोशिश की हैं उसकी रहस्यमयी स्थिति में मौत हो गई हैं सदियों पहले जब इस तहखाने के दरवाजे को खोलने की कोशिश की, तो उन्हें लहरों की आवाजें सुनाई दीं, सांप करीब आते हुए दिखाई दिए, तब से ये तहखाना बंद ही हैं कहते हैं अगर मंदिर के सातवें दरवाजे को खोला जाएगा, तो कई अनिष्टकारी घटनाएं हो सकती हैं. प्राचीन काल के संतों ने शक्तिशाली नागा पासम मंत्र का जाप करके इसके द्वार को सील कर दिया था. कहते हैं कि इस दरवाजे को केवल एक ऐसा विद्वान पुजारी ही खोल सकता है जिसे गरुड़ मंत्र का सम्पूर्ण ज्ञान हो।




Comments
Add a Comment:
No comments available.