Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मलाइका ने फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' से इंडस्ट्री में वापसी की है. मलाइका इस रीमिक्स वर्जन में धमाल मचा रही हैं, फैंस उनके मूव्स और डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. लेकिन मलाइका के इस आइटम सॉन्ग ने पाकिस्तान इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है.
आइटम सॉन्ग पर नाराजगी
मलाइका का आइटम सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर नाराजगी जताई वहीं अब पाकिस्तानी सेलेब्स भी मलाइका के आइटम सॉन्ग पर कमेंट कर रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में से एक अदनान सिद्दीकी ने मलाइका के आइटम सॉन्ग पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'क्या हवा में कुछ ऐसा है कि दुनिया अचानक बेहतर क्लासिक्स को बर्बाद करने पर जोर दे रही है. मनोरंजन के लिए भी प्रतिभा की जरूरत होती है. नाजिया हसन अपनी कब्र में करवट ले रही होंगी.
गानों की खूबसूरती
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का लोकप्रिय गाना 'आप जैसा कोई' मूल रूप से पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन ने गाया था. इसके रीमिक्स वर्जन को जहराह एसखान और अल्तमश फरीदी ने गाया है. गाने के बोल तनिष्क बागची और इंदीवार ने लिखे हैं. जब प्रशंसकों ने उनके प्रतिष्ठित गीत का रीमिक्स संस्करण सुना, तो वे उनकी आलोचना किए बिना नहीं रह सके. लोगों का कहना है कि बॉलीवुड लगातार आइकॉनिक गानों की खूबसूरती को खराब कर रहा है.
2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं. इसे डायरेक्टर अनिरुद्ध अय्यर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'आप जैसा कोई' गाने में मलाइका ने अपने जलवे बिखेरे हैं. इतना ही नहीं इस गाने से मलाइका ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है. इससे पहले उन्होंने 2018 में आई फिल्म 'पटाखा' में एक आइटम सॉन्ग किया था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.