Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Panchayat 4: पंचायत 4 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह शानदार वेब सीरीज कब और कहाँ स्ट्रीम होगी, आइए बताते है आपको इसके बारे में

पंचायत OTT की सबसे मोस्ट अवेटेड सीरीज है। इस सीरीज को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। सीरीज के 4 सीजन के लिए दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, उनका यह इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस की कर दी है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 04 April 2025

यह सीरीज 2020 में OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुई थी, जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। भारतीय सिनेमा की यह सबसे शानदार वेब सीरीज में से एक है, जिसके अब तक कुल 3 सीजन आ चुके हैं।



इस सीरीज के सभी सीजन आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। पंचायत वेब सीरीज फुलेरा गाँव में बेस्ड है, जहाँ सचिव जी के किरदार में जितेंद्र कुमार और प्रधान जी के किरदार में एक्टर रघुबीर यादव ने दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट किया। साथ ही  दर्शकों ने उनके इन किरदारों को बहुत पसंद किया।




पंचायत का 4 सीजन Amazon Prime Video पर 2 जुलाई को स्ट्रीम होगा। मेकर्स ने दावा किया है कि इस सीरीज में अधिक ड्रामा, इमोशन और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा, जो एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।



सीरीज में जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सुनीता राजवार, पंकज झा सहित अन्य कलाकार मौजूद हैं।



सीजन 4 की शुरुआत उसी मोड़ से होगी जहाँ सीजन 3 में फुलेरा के प्रधान पति को गोली लगती है। इस घटना का आरोप विधायक जी के गुंडों पर लगाया जाता है। इसके बाद विधायक और सचिव के लोगों के बीच लड़ाई होती है।


 सीजन 3 के एन्ड में विधायक कहता है कि गोली चलाने वाला कौन था। सीजन 4 में आपको यह पता चलेगा कि आखिरकार गोली किसने चलवाई थी।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.