Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Parag की किस बात पर चौंक जाएगी Anu?

अनुपमा की ज़िंदगी में आएगा तूफ़ान जब अपने घर में एक बार फ़िर पराग कोठारी करेगा उसे बेइज़्ज़त. क्या इस बार भी प्रेम बोलेगा पराग पर धावा? किस ग़लतफ़हमी के चलते राही की होगी भिड़ंत? ऐसा क्या करेगा प्रेम जिससे पराग का ख़ौलेगा ख़ून?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 27 January 2025

पराग ने कैसे किया अनुपमा को बेइज़्ज़त? प्रेम की किस हरक़त पर पराग का चढ़ेगा पारा? राही और अनुपमा की क्यों हुई बहस? क्या यह लंच बदल देगा राही और प्रेम की लव स्टोरी?

शो के लेटेस्ट एपिसोड में राही ने प्रेम को उनके साथ कोठारी मैंशन चलने के लिए मनाया. दूसरी तरफ़, गौतम के न चाहने पर भी प्रार्थना को प्रेम और राही के आने का विश्वास है, और तभी पराग ने अनुपमा को छोड़कर बाक़ी सब के आने की ख़बर सुनाई. जानकी के पूछने पर अनु ने बताया अपने दिल का हाल, और तब प्रेम ने उसे ढांढस बंधाया. राधा की सलाह पर सिक्का उछालकर अनुपमा ने भी लंच पर जाने का फ़ैसला किया, लेकिन शाह्ज़ को इतना ज़्यादा सजा-धजा देख पाखी के साथ हुई उसकी बहस. इसी के साथ पराग की भेजी हुई गाड़ियां देखकर उसका माथा चकरा गया. लेकिन यह मां-बेटे की कौन-सी घटिया चाल है? आइए बताते हैं आपको सबकुछ.

अनुपमाकी सरेआम बेइज़्ज़ती!

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो लंच पर आई अनु को नीचा दिखाने के लिए पराग और मोटी बा पहले वनराज और फ़िर अनुज के साथ उसके बिगड़े हुए रिश्ते पर तंज कसेंगे. उसे तलाक़शुदा औरत का टैग देकर वह राही के इतने सालों तक उसे नफ़रत करने की बात पर भी दोनों मां-बेटी को जमकर सुनाएंगे. ऐसे में कैसे सबका मुंह बंद करेगी अनुपमा?

परागको किसने चटाई धूल?

अनु, राही, और प्रेम लंच की आड़ में कोठारीज़ का असली मक़सद समझ जाएंगे और तब होगा महाकांड. अनुपमा को मां का दर्जा देने वाला प्रेम सबके सामने अपने ही घर में अपने ही पिता से करेगा बहस और पराग को उसकी नानी याद दिला देगा. इस तरह ख़ुलेआम किसी दूसरी औरत के लिए अपने बेटे से ख़ुद को बेइज़्ज़त होते देख पराग को अनु और प्रेम के रिश्ते से जलन होगी और वह करेगा फ़ैसला, इन दोनों के बीच फ़ूट डालने का. लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा?

राही’-‘अनुपमाकी बहस?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पराग और मोटी बा अपने मीठे-मीठे बोलों से जीत लेंगे राही का दिल. ऐसा कहा जा रहा है कि पराग अपने बेटे से अलग होने का बदला अनु और राही के बीच दूरियां लाकर लेगा. दरअसल वह राही के मन में इतनी ग़लतफ़हमी पैदा कर देगा कि ख़ुद राही अपनी मां से बहस करेगी. वह कहेगी कि कैसे अनु राही के कोठारीज़ में शादी से जल रही है. यह सुनकर टूट चुकी अनु कैसे अपनी बेटी को दिखाएगी आईना?

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.