Story Content
किसने दिया पराग कोठारी को ओपन चैलेंज? प्रेम, अनुपमा, और राही के लिए कौन-सी बुरी ख़बर? क्या राही की मेहंदी ख़राब कर पाएगी माही? राही पर क्यों चढ़ा मोटी बा का पारा?
पराग ने कोठारी मैंशन के बारे में पूछा, तो प्रेम ने उसे दिक़्क़त होने पर होटल जाने की सलाह दी. मोटी बा ने हमेशा अनुपमा की मदद लेने के लिए बा को कसा तंज, दूसरी तरफ़ अनु ने औरतों और आदमियों को अलग-अलग सोने के लिए कहकर दुआ करी कि इस बार कोई ड्रामा न हो लेकिन घबराकर वह सो नहीं पाई और मना करने पर भी राही उसके साथ जगी रही. मोटी बा ने भी माना कि उसने कभी अनुपमा के घर रुकने के बारे में नहीं सोचा था. ग़लती से प्रेम के पास सोए पराग ने नींद में अनिल से बात कर रहे प्रेम के मुंह से अपनी तारीफ़ और अब उसके लिए नफ़रत के बारे में सुनकर भी उसे सोने में मदद की. सुबह दोनों को देखकर सब चौंक गए और बाद में कोठारीज़ ने अनु की और पराग ने राही की तारीफ़ करी. इन्वेस्टर के डील कैंसिल पर हताश प्रेम और राही को अनुपमा ने दिया सहारा, लेकिन मोटी बा की लिस्ट ने उसे थका दिया. क्या होगा अब?
किसने दी ‘पराग’ को चुनौती?

जैसे ही प्रेम को पराग के अनु की रसोई में इन्वेस्टमेंट न करने के फ़ैसले के बारे में पता चलेगा, वह मेहंदी सेरेमनी में ही करेगा अपने बाप और गौतम से बहस. ऐसे में राही और अनु देंगे प्रेम का साथ और कर देंगे यह ऐलान कि अनु की रसोई एक दिन कोठारी अंपायर से भी बड़ा बिज़नेस बन सकता है. तो क्या ये आने वाले उस तूफ़ान की ख़बर है जिसमें बह जाएगा पराग का बिज़नेस?
‘माही’ की चाल होगी क़ामयाब?

मेहंदी सेरेमनी में अनुपमा और राही क्वालिटी टाइम बिता ही रहे होंगे, कि तभी माही जानबूझ कर राही के हाथों पर पानी डालने की कोशिश करेगी, लेकिन ऐन मौक़े पर राही से लगवाई हुई अपनी मेहंदी ख़राब करके अनु अपनी बेटी की मेहंदी ख़राब होने से बचा लेगी. ऐसे में क्या अनुपमा माही के लिए लेगी कोई बड़ा फ़ैसला?
‘राही’ पर क्यों भड़की ‘मोटी बा’?

कल हमने वीडियो में आपको बताया था कि कैसे अनु को वेट्रेस बनाने की मोटी बा की चाल उन्हींपर भारी पड़ गई थी. ऐसे में सबके सामने अपनी मां के लिए राही को कोठारीज़ के मेहमानों के साथ बहस करते देख मोटी बा आग़बबूला हो जाएगी और बाद में उसपर कोठारी फ़ैमिली की इज़्ज़त नीलाम करने का इल्ज़ाम लगाएगी. क्या राही देगी क़रारा जवाब या मांग लेगी माफ़ी?
सोचिए मेहंदी में इतना ड्रामा है, तो शादी में क्या होगा!




Comments
Add a Comment:
No comments available.