Story Content
पराग की कौन-सी ग़लती तोड़ देगी प्रेम और राही का रिश्ता? प्रेम और राही लेंगे कौन-सा बड़ा फ़ैसला? पाखी चलेगी कौन-सी घटिया चाल? ख्याति ने राही से ये क्या मांग लिया?
एक तरफ़ जहां प्रेम और राही ने मनाई ख़ुशियां, तो वहीं पराग ने ख्याति से प्रेम को रोकने के लिए कहा. प्रेम ने रात कृष्ण-कुंज में बिताई और ख्याति के टोकने पर उसे मारा ताना, साथ ही अनुपमा को प्रेम के इस नए फ़ैसले के बारे में पता चला. बा और बापूजी के पूछने पर प्रेम ने बताया सच, जिसपर अनुपमा और किंजल हुए परेशान, तो बा, पाखी, और पारितोश ने जताई नाराज़गी. दूसरी तरफ़ मोटी बा ने इन सबके लिए अनुपमा को दोष दिया, लेकिन राही ने अनु से प्रेम और पराग को मिलाने की बात कही, जिसपर ना चाहते हुए भी अनुपमा ने भरी हामी. वहीं, ख्याति ने भी राही से मोटी बा और पराग के प्यार की दुहाई देकर प्रेम को घर छोड़ने से रोकने के लिए कहा. ऐसे में क्या होगा तब जब मोटी बा चलेगी एक घटिया चाल?
‘पराग’ की ग़लती, ‘प्रेम’ को सज़ा?
पराग और ख्याति के एक्स्ट्रामैरेटियल अफ़ेयर के बारे में सिर्फ़ राही को छोड़कर कृष्ण-कुंज में किसी को कुछ नहीं पता. लेकिन जल्द ही ये सच वह अपनी मां को बताएगी जिसके बाद आएगा क़ोहराम. वनराज और पराग को एक ही तराज़ू में तोल कर अनुपमा राही की ज़िंदगी बचाने के लिए तोड़ देगी यह शादी, क्योंकि जब बाप ऐसा है, तो बेटे का क्या भरोसा. ऐसे में क्या प्रेम जीत पाएगा अनु का विश्वास?
‘प्रेम’ और ‘राही’ का बड़ा फ़ैसला?
किसी तरह शादी होने के बाद राही प्रेम को कोठारीज़ के साथ रहने के लिए मना लेगी, लेकिन जल्द ही वह अपनी आगे की ज़िंदगी के लिए लेंगे एक चौंकाने वाला फ़ैसला. दरअसल ये कपल अडॉप्शन का फ़ैसला लेगा, जिसके बाद ख़ानदानी ख़ून पर होने वाली है जमकर बहस. लेकिन क्या ये दोनों बच्चा गोद ले पाएंगे?
क्या है ‘पाखी’ का दांव?
प्रेम के कोठारी मैंशन छोड़ने पर बौख़लाई पाखी अब बस किसी तरह ईशानी को वहां घुसाना चाहती है. इसलिए वह प्रेम और राही की शादी की हर रस्म में ज़बर्दस्ती करेगी ईशानी को आगे और राजा के पास जाकर करेगी चापलूसी. उसकी इस आदत से परेशान राजा उसे सबके सामने लगाएगा लताड़. क्या पाखी सह लेगी यह बेइज़्ज़ती या करेगी कोई और ड्रामा?
तो दोस्तों, यह थी आज की अपडेट. एक तरफ़ प्रेम और राही का प्यार है, तो वहीं पराग और मोटी बा की अकड़. एक तरफ़ जहां अनुपमा का डर है, तो वहीं ख्याति की उम्मीद कि एक न एक दिन उसका परिवार एक हो जाएगा. अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे क्या होने वाला है, तो फ़ौरन प्रेस करें इंस्टाफ़ीड का बैल आइकन और सबसे पहले पाएं लेटेस्ट अपडेट्स.




Comments
Add a Comment:
No comments available.