Story Content
क्या तुलसी के आगे खुलेगा परी की शादीशुदा ज़िंदगी का कड़वा सच? क्यों मिहिर पर भड़केगी तुलसी? तुलसी-मिहिर को एक कमरे में देख क्या करेगी नॉयना? स्टारपल्स के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई ज़बरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस. क्योंकि अब होने वाली है तुलसी और परी की मुलाकात. जहां तुलसी को देख खूब आंसू बहाएगी परी और करेगी अपनी पुरानी हरकतों को याद. हालांकि इसी बीच परी के आंसू देख उसका दर्द भांप लेगी तुलसी और लग जाएगी उसे रणविजय की क्रूरता की भनक. जिसके बारे में जानते ही मिहिर पर भड़क उठेगी तुलसी और सुनाएगी उसे अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देने के लिए खूब खरी-खरी. ऐसे में रणविजय को सबक सिखाने के लिए क्या करेगी तुलसी? क्या परी के चेहरे पर फिर से खुशी लेकर आएगी तुलसी? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
तुलसी को देख आंसू बहाएगी परी?
दरअसल सूरत जाने से पहले तुलसी और परी का
होने वाला है आमना-सामना. जहां 6 सालों बाद अपनी मां को देख इमोशनल हो जाएगी परी
और करने लगेगी अपने किए पर पछतावा. जिसके चलते तुलसी से अपनी आंखें नहीं मिला
पाएगी परी और बहाएगी खूब आंसू. ऐसे में क्या परी के दर्द को समझ पाएगी तुलसी? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
नॉयना को ज़लील करेगी तुलसी?
इसके साथ ही आपको बता दें कि सूरत पहुंचते ही
नॉयना को उसकी औकात दिखाएगी तुलसी और करेगी उसे एक बार फिर से ज़लील. दरअसल तुलसी
के आगे मिहिर पर अपना हक जमाती हुई नज़र आएगी नॉयना और दिखाएगी उसे अपने तीखे
तेवर. लेकिन यहीं तुलसी देगी नॉयना को ऐसा करारा जवाब, जिसे सुन तिलमिला उठेगी नॉयना
और हो जाएगी जलभून कर राख.
एक कमरे में रहेंगे तुलसी-मिहिर?
बता दें कि सूरत पहुंचते ही मिहिर-तुलसी का
होने वाला है काफी ही बड़ा स्वागत. जहां एक कमरा शेयर करते हुए नज़र आएंगे तुलसी,
तो वहीं बापजी को लोग नॉयना को बताएंगे कबाब में हड्डी और करेंगे उसके साथ काफी ही
बुरा बर्ताव. ऐसे में मिहिर-तुलसी को एक कमरे में रहने से कैसे रोकेगी नॉयना? ये देखना होगा.
क्या परी का दर्द देख लेगी तुलसी?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस बीच परी से
मिलने पहुंचेगी तुलसी और पूछेगी उससे हाल-चाल. वहीं तुलसी से अपनी नज़रें चुराने
लगेगी परी और छिपाएगी अपनी शादीशुदा ज़िंदगा का कड़वा सच. लेकिन यहीं तुलसी को दिख
जाएंगे परी के शरीर पर चोट के निशान. जिन्हें देख हैरान-परेशान हो जाएगी तुलसी और
करेगी परी से कई सवाल. लेकिन यहीं परी डालेगी रणविजय की हरकत पर पर्दा और छिपा
लेगी फिर से अपना दर्द.
क्यों मिहिर पर भड़केगी तुलसी?
ऐसे में परी का दर्द देख रणविजय को सबक
सिखाने की कसम खाएगी तुलसी और करेगी उसका पर्दाफाश कर उसे परी की ज़िंदगी और शांति
निकेतन से हमेशा के लिए बहार. लेकिन इस सबसे पहले ऋतिक के बाद परी के हाल को देख मिहिर
पर भड़केगी तुलसी और मांगेगी उससे परी का दर्द ना देखने पर जवाब. ऐसे में क्या
करेगा मिहिर जब उसके आगे आएगी ऋतिक की सच्चाई?
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या इस बार तुलसी
का साथ देगा मिहिर या फिर तुलसी अकेले ही करेगी रणविजय का सामना? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.