Story Content
क्यों परिधि ने किया मिहिर-तुलसी को इमोशनल
ब्लैकमेल? परिधि ने बोला तुलसी
से कौन सा बड़ा झूठ? परिधि चलेगी कौन
सी नई चाल? क्य़ोंकि सास भी
कभी बहू थी के सीज़न 2 में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में फिलहाल
परिधि एक ऐसी चाल चलेगी जिसके बाद तुलसी और मिहिर खुद को कभी माफ नहीं कर सकेंगे.
क्योंकि जिस बेटी पर वो इतना भरोसा कर रहें हैं, असल में वहीं उनके जज़्बातों के
साथ खेलती हुई नज़र आने वाली है.
क्या अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलेगी परिधि?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने
को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त क्लाइमेक्स. जी हां, क्योंकि परिधि ने अपने एक्स को jealous फील करवाने के लिए शादी
तो कर ली है, लेकिन अब आए दिन उसे इस बात का एहसास हो रहा है कि उसका अजय के साथ
शादी करना एक बहुत ही गलत फैसला था. जिसके कारण परिधि आए दिन कुछ ना कुछ नया हंगामा
करती नज़र आएगी. इसी बीच अपने ससुराल और परिवार वालों से झूठ बोलकर परिधि अपने
एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंच जाएगी. जहां दोनों ही एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड
करते नज़र आने वाले हैं. ऐसे में परिधि को इस बात का ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं होगा
कि वो अजय और उसके परिवार को कितना बड़ा धोखा दे रही है.
परिधि ने तुलसी से बोला कौन सा बड़ा झूठ?
हालांकि इसी बीच वहां पर coincidently तुलसी की एंट्री होगी.
जिसकी नज़र परिधि पर पड़ेगी. ऐसे में परिधि को किसी अंजान लड़के के साथ बैठे देख
तुलसी के मन में हज़ारों सवाल पनपना शूरू हो जाएंगे. जिसके कारण वो परिधि से मिलने
खुद ही रेस्टरां के अंदर चली जाएगी. लेकिन वहीं तुलसी को उसकी तरफ आते देख परिधि
के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. ऐसे में तुलसी के आते ही परि का बॉयफ्रेंड गायब हो
जाएगा. जिसके कारण तुलसी को परि पर शक हो जाएगा. लेकिन यहां भी परिधि अपनी मां को
बेवकूफ बनाने में कामयाब हो जाएगी.
क्यों परि पर लगा चोरी का इलज़ाम?
इसी के साथ ही बता दें कि कहानी में असली
ट्विस्ट तो तब आएगा जब परिधि अपने ससुराल से रोती-बिलकती शांति निकेतन पहुंचेगी.
जहां वो तुलसी और मिहिर के आगे काफी ही इमोशनल ड्रामा करती हुई नज़र आने वाली है.
बता दें कि परिधि तुलसी-मिहिर को बताएगी की उसकी सास ने उस पर चोरी करने का झूठा
इलज़ाम लगा दिया है. ऐसे में परिधि की इस बात को सुनकर मिहिर औऱ तुलसी का गुस्सा
सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके चलते तुलसी परिधि की सास को सबक सिखाने का
बड़ा फैसला करेगी.
परिधि के किस सच से अंजान हैं तुलसी-मिहिर?
तुलसी के इस फैसले को सुनने के बाद परिधि काफी
ही खुश नज़र आने वाली है. क्योंकि वो तो चाहती ही ये है कि उसका अजय से रिश्ता
हमेशा के लिए खत्म हो जाए और वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फिर से रिलेशनशिप में
आ सके. लेकिन वहीं तुलसी को अपनी बेटी पर पूरा भरोसा होगा. लेकिन तुलसी को क्या
पता कि परिधि पर लगे सभी इलज़ाम असल में सच हैं और उसी ने ही अजय की मां के गहने
चुराकर किसी को सौंप दिए हैं. ऐसे में परिधि की इस नई चाल के बाद शो में कई नए
तूफान भी आने वाले हैं.
क्या फैसला लेगी तुलसी?
लेकिन फिलहाल बेटी की मोह में तुलसी और मिहिर
को इस बात की ज़रा सी भी भनक नहीं होगी की जिस बेटी के लिए वो अजय और उसके परिवार के
खिलाफ जानें वाले हैं असल में उन्हीं की बेटी चोर है. ऐसे में अब एक मां को है
अपनी बेटी पर पूरा विश्वास तो है लेकिन क्या होगा तब जब खोलेगा बेटी का राज़?
आपको क्या लगता है आगे शो में क्या नया होगा
ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.