Story Content
भारत का बड़ा ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क एक बार फिर पेरिस कॉउचर वीक 2026 में छाया रहा। तनिष्क ने लगातार चौथी बार इस इंटरनेशनल फैशन शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस बार तनिष्क ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के साथ मिलकर अपना नया ‘डेजर्ट डायमंड्स’ कलेक्शन पेश किया। इस कलेक्शन में खास और दुर्लभ रेगिस्तानी हीरे शामिल हैं, जो कई सालों में बनते हैं। इन हीरों के रंग सुनहरे और भूरे शेड्स में हैं, जो इन्हें बेहद खास बनाते हैं।अमेरिका में सफलता के बाद अब यह कलेक्शन भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। यह कलेक्शन डी बीयर्स ग्रुप के साथ मिलकर तैयार किया गया है। तनिष्क का यह कदम भारतीय कारीगरी को दुनिया तक पहुंचाने की एक बड़ी कोशिश है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.