Story Content
एक ही पल में रिश्ते कब टूट जाते है किसी को पता ही नहीं चलता है। प्यार में कई रिश्ते सालों-साल तक चलने के बावजूद बीच में ही बिखर जाते हैं। ऐसा ही एक रिश्ता हम सभी के सामने आया है यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस पूजा गौर और एक्टर राज सिंह अरोड़ा की। जी हां, पूजा गौर ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि उनका और राज का ब्रेकअप हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए दी है। वैसे कई सालों से इस बात का चर्चा बनी हुई थी कि दोनों के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
दरअसल पूजा गौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है। पूजा ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि राज और उनके रिश्ते में कई तरह की बातें सामने आ रही है। लेकिन कुछ भी बोलने से पहले वो कुछ वक्त लेना चाहती थी। इसके बाद पूजा आगे कहती हुई नजर आ रही है कहा कि राज और उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया है। लेकिन आइए आपको हम बताते हैं कि कैसे इस खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत हुई थी, जिसके अंत के बाद उनके फैंस काफी निराश है।
जहां पूजा हमेशा अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करती दिखी थी। वहीं दूसरी ओर राज ने अपनी निजी जिंदगी की बातों पर हमेशा चुपी साधी थी। वास्तव में, एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहों की पुष्टि भी खुद एक्ट्रेस ने की थी। दोनों एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे। इन दोनों को सबसे पहले मुलाकात हॉरर टीवी शो जिसका नाम कोई आने को है के सेट पर हुई थी। जिस वक्त शो के रैप-अप का काम चल रहा था।
दोनों आपस में अच्छे दोस्त बन गए और एक-दूसरे के टच में रहने का वादा उन्होंने किया। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि पूजा के माता-पिता को इस बात की बिल्कुल खुशी नहीं थी वो राज को डेट कर रही है। उनके परिवार वालों को लगता था कि राज उनके लिए सही च्वॉइस नहीं है। इन सबके बावजूद पूजा ने अपनी फैमिली को राज के लिए मानने का पूरा काम किया। एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा था कि जब वो अपनी बात से नहीं हटी तो उनके परिवार को मानना ही पड़ा। अब वो हमारे रिलेशनशिप से खुश है। आपको बता दें कि पूजा और राज लिव-इन में रह रहे थे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.