Story Content
प्रभास की फिल्म द राजा साब 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं, इसमें प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और निधि अग्रवाल नजर आएंगे. मुंह में सिगार और धांसू एक्शन करते प्रभास की द राजा साब का ट्रेसर रिलीज होते ही छा गया है. फिल्म में जबरदस्त सरप्राइज एलिमेंट भी है और ये सरप्राइज बोमन ईरानी हैं. वहीं संजय दत्त एक ऐसे भूत के किरदार में हैं जो दिखता नहीं है, लेकिन हीरो यानी कि प्रभास को उसकी मौजूदगी का एहसास होता है. प्रभास फिल्म me धांसू एक्शन करते दिखेंगे. बोमन ईरानी हिप्नोटिस्ट के किरदार में दिखते हैं जो प्रभास की संजय दत्त की आत्मा से छुटकारा पाने में मदद करते हैं. बता दे की ये मूवी 9 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होगी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.